भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने सुनी माननीय प्रधानमंत्री जी की मन की बात
इंदौर। जावरा कम्पाउंड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय, पर भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा, सांसद श्री शंकर लालवानी,क्षेत्र क्रमांक 3 के विधायक श्री गोलू शुक्ला, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री आलोक दुबे, श्री दिनेश वर्मा,श्री पंकज जयसवाल,श्री सर्वजीत गौड़,श्री अमर पेंढारकर,श्री आशीष शर्मा,श्री बंटी वर्मा श्री चंद्रभान सोलंकी,श्री रितेश विरांग,श्री बंटी गोयल,श्री अरुण पेंढारकर, श्रीमती भावना चौधरी,श्रीमती रचना पिपले,श्री सनी चौहान आदि ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम के 121वें एपिसोड को स्क्रीन के माध्यम से सुना व देखा।प्रसारण के पश्चात नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा ने कहा कि यह केवल एक प्रसारण नही था बल्कि एक आत्मिक संवाद था।जो हमें राष्ट्र सेवा, समाज उत्थान और जनकल्याण के प्रति नई ऊर्जा और नवीन संकल्प प्रदान करता है।