बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत कार्यशाला सम्पन्न
ब्यूरोचीप- वीरेंद्र चौहान
हरदा। राष्ट्रीय पोषण माह एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बुधवार को जनपद पंचायत सभागृह हरदा में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दर्शन सिंह गहलोत एवं पार्षद श्रीमती अनिता अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुचिता एक्का द्वारा बाल विवाह, बाल संरक्षण, बालिका शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उन्होने वन स्टाप सेंटर में मिलने वाली सुविधाओं एवं हेल्पलाइन नम्बर 181 व 1098 के संबंध में भी उपस्थित महिलाओं को जानकारी दी तथा संतुलित आहार व स्थानीय अनाज, फल व सब्जी का महत्व बताया। कार्यशाला में प्रभारी परियोजना अधिकारी हरदा शहरी, श्रीमती भारती भल्लावी, प्रभारी परियोजना अधिकारी हरदा ग्रामीण 1 प्रीति शर्मा सहित पर्यवेक्षक, कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित थे।

