सिंहवाहिनी मंदिर में हुआ 151 सुहागलो की पूजा का आयोजन, नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान
गोटेगांव स्थानीय नगर के निषादराज महिला शक्ति मंडल, गोटेगांव द्वारा मां सिंहवाहिनी मंदिर प्रांगण में विशेष सुहागलो की पूजा का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज की महिलाओं ने भाग लिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोटेगांव विधायक महेन्द्र नागेश तथा नगर पालिका अध्यक्ष पूनम जितेन्द्र ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहीं। अतिथियों ने पूजा में सम्मिलित होकर महिलाओं को आशीर्वाद दिया और समाज के विकास में महिलाओं की भूमिका को सराहा।इस अवसर पर निषादराज महिला शक्ति मंडल के नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान भी किया गया। मंच से समाज की एकजुटता और महिला सशक्तिकरण पर बल दिया गया गोटेगांव विधायक महेंद्र नागेश ने इस आयोजन को सफल बताते हुए कहा कि भक्ति, श्रद्धा और संगठन की अद्भुत मिसाल पेश की है। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित नपा अध्यक्ष पूनम जितेंद्र ठाकुर ने नवनियुक्त पदाधिकारी मोनम कहार संगठन प्रभारी निषादराज महिला शक्ति मंडल,बीना कहार अध्यक्ष उपाध्यक्ष ज्योति कहार, संध्या कहार,शालिनी कहार, आरती कहार,रोशनी रैकवार, सुमंत्री रैकवार,दशोदा रैकवार, सरला कहार,दुर्गा कहार,आशा कहार त्रिवेणी कहार,खुशबू कहार पिंकी कहार रेखा कहार एवं निषादराज समाज एकता मंच गोटेगॉंव से गोविन्द कहार राकेश कहार सुनील कहार भगवत कहार नरेंद्र कहार रवि रैकवार इमरत कहार राजू रैकवार विनोद कहार संजय रैकवार दीपक कहार दशरथ कहार शेखर कहार बड़ी संख्या सामाजिक कार्यकर्ता की उपस्थिति रही।