श्री राम व्यायाम शाला के पहलवानों ने विधायक गोलू शुक्ला को ज्ञापन दिया
इंदौर। श्री राम व्यायाम साला के पहलवानों ने व्यायाम साला के जर्जर हो रहा है हाल के नवीनीकरण के लिए क्षेत्रीय लोकप्रिय विधायक गोलू जी शुक्ला को अध्यक्ष सचिन गौड़ के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन का वाचन स्वतंत्र पत्रकार राजेंद्र मालवीय ने किया। ज्ञापन में मांग की गई है कि पिछले 20 वर्षों से यह व्यायाम शाला निशुल्क चल रही है इसका इसका हाल काफी जर्जर हालत में हो गया है यहां पर कसरत करने वाले छोटे-बड़े पहलवानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है विधायक गोलू जी शुक्ला द्वारा विधायक निधि से नया हाल बनाने का पहलवानों को आश्वासन दिया। इस अवसर पर खलीफा राजेश गोंड अर्जुन गोड अंजू खलीफा सचिन गौड़ राज गोड़ राम भाई अनुराग ठाकुर लाखन गौड़ सनी मराठा चेतन सांवले ऋतिक गोड़ कैलाश भैया हर्ष खटीक शाहिद अनेक पहलवान उपस्थित थे उक्त जानकारी अध्यक्ष सचिन गौड़ ने दी।

