दिनारा मेले में कुश्ती दंगल का आयोजन

  • Share on :

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे अध्यक्ष ब्राह्मण समाज करेरा पंडित  राजेश दुबे भोला महाराज।
  कुश्ती जीतने पर अध्यक्ष  भोला महाराज द्वारा दी गई इक्कतीस  हजार रुपए की राशि

सुनील नगेले

 शिवपुरी।करेरा अनुभाग के दिनारा में श्री श्री 1008 गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पर श्रावण महीने में भुजरियों के दिन से 17 वर्षों से चल रहे मेले में हर वर्ष की भातीं इस वर्ष भी कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन दिनारा दंगल मेला प्रभारी श्री मति टीनू नीटू दुबे जनपद सदस्य सरपंच प्रतिनिधि की देखरेख में किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे करेरा अध्यक्ष ब्राह्मण समाज पंडित श्री राजेश दुबे भोला महाराज द्वारा अखाड़ा का भूमि पूजन कर पहलवानों की कुश्ती शुरू कराई दंगल प्रतियोगिता में शिवपुरी झांसी बबीना दतिया ग्वालियर भिंड करेरा दिनारा अंचल सहित अन्य जगह से भी पहलवान एकत्रित हुए दिनारा एवं आसपास के छोटे छोटे पहलवानों की भी एक दर्जन के लगभग कुश्ती हुई जिसमें कुछ जीते तो कुछ बराबर हुए । मुख्य अतिथि भोला महाराज द्वारा बड़े पहलवानों को दंगल में कुश्ती के लिए हाथ मिलवाया गया कुश्ती दंगल में जीतने वाले पहलवान को अपनी तरफ से इक्कतीस हजार की राशि दी । मुख्य अतिथि भोला महाराज के साथ कार्यक्रम में मंचासीन रहे पंडित श्री नीटू दुबे दंगल प्रभारी पंडित श्री बिपिन शर्मा उपाध्यक्ष ब्राह्मण समाज करेरा पंडित श्री चंद्रशेखर शर्मा मुख्य कार्यकारणी सदस्य पंडित श्री देवेंद्र शर्मा सह कोषाध्यक्ष ब्राह्मण समाज करेरा पंडित श्री अखिलेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार मीडिया प्रभारी ब्राह्मण समाज करेरा पंडित श्री संतोष शर्मा सहित अध्यक्ष महोदय के सुपुत्र पंडित श्री प्रिंस दुबे उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि सहित सभी लोगों का दंगल प्रभारी नीटू दुबे द्वारा तिलक लगाकर एवं फूल माला पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया। कुश्ती प्रतियोगिता कराने के लिए रेफरी के रूप में दारासिंह पहलवान राकेश पहलवान बीर पहलवान सहित मेले की व्यवस्था देखरेख के लिए दिनारा पुलिस प्रशासन की भी उपस्थिति रही।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper