श्री देव मुरलीधर विद्यालय में मनाया गया योग दिवस

  • Share on :

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में नरसिंहपुर जिले के श्री देव मुरलीधर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोटेगांव में भी योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। 
बताया योग का महत्व
योग दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राएं, एन सी सी कैडिट्स एवं स्टाफ मौजूद रहा। इस दौरान सचिव बी डी सोनी ने कहा कि हमें अपनी प्राचीन परंपरा का अनुसरण करते हुए प्रतिदिन योग करना चाहिए क्योंकि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा और पहले धन है, प्रभारी प्राचार्य संदीप जैन ने प्राणायाम, अलोम-विलोम, भावरी, सूर्य नमस्कार सहित कई अन्य योगासन सभी को बहुत अच्छे तरीके से कराये प्राचार्य शिव शंकर पाठक ने कहा   योग प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए। इससे जहां बीमारियां नहीं होती हैं, वहीं व्यक्ति मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहता है।
योग को लेकर किया जागरूक
छात्र - छात्राओं को योग का महत्व एवं योग से होने वाले लाभ को लेकर उन्हें जागरूक भी किया गया।  छात्र - छात्राओं को बताया गया कि योग अभ्यास जीवन में क्यों जरूरी है। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में योगाभ्यास जरूर करना चाहिए। इससे वे शारीरिक एवं मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहते हैं। योगा जहां व्यक्ति को फिट रखता है तो वहीं कई ऐसी बीमारियां भी हैं जो सिर्फ योगाभ्यास करने से ही दूर हो जाती हैं।
इस अवसर पर बाल शिक्षा समिति की ओर से सचिव बी डी सोनी एवं संस्था प्राचार्य शिवशंकर पाठक, उप प्राचार्य संदीप जैन प्रधान पाठक संदीप वर्मा, प्रधान पाठक दीपक कुशवाहा,वरिष्ठ शिक्षक मनोहर शर्मा, देवेश जोशी, विष्णु दीक्षित, धमेंद्र यादव, राकेश नेमा, अक्षय दुबे, कमला गुप्ता, मिथिलेश नामदेव, एन सी सी ऑफिसर सुधीर राजपूत, पीटीआई उमाकांत सिंह राजपूत, राहुल नामदेव, एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ भी मौजूद रहे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper