सिख जॉब फेयर में मिला युवाओं को रोजगार का अवसर

  • Share on :

ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। शहर के सिख युवाओं को आगे बढ़ाने और उन्हें सफल करियर की राह मिल सके इस उद्देश्य को लेकर शहर के सिख समाज के मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ केंद्रीय श्री गुरुसिंघ सभा द्वारा सिख जॉब फेयर 2025 का आयोजन किया गया जिसमे समाज के युवाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। 
मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ केंद्रीय श्री गुरुसिंघ सभा के अध्यक्ष हरपाल सिंघ मोनू भाटिया ने बताया कि समाज के युवाओं को सही जॉब मिल सके उन्हें आगे बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर यह जॉब फेयर आर्गनाइज किया गया हे जिसमें 60 से भी अधिक कंपनिया शामिल हुई जिसमें बैंकिंग लॉजिस्टिक, कॉर्पोरेट, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, स्टार्टअप्स, ज्वेलर्स, फार्मा ,  आई टी कंपनी,  इंश्योरेंस, मैन्युफैक्चरिंग, ने भाग लिया फेयर में 1500 से भी अधिक युवाओं ने पार्टिसिपेट किया जिसमें उन्हें हर स्ट्रीम के लिए अलग अलग ऑप्शंस मिले और साथ ही इंटर्व्यू के माध्यम से उनका चयन किया गया खास बात यह रही कि युवाओं को इतनी सारी कंपनियों में एक ही जगह पर अप्लाई करने का मौका मिला इस आयोजन के लिए समाज के सभी लोगों ने कई दिनों तक तैयारियां की कंपनियों को १ जगह पर लाना और उन्हें सही कैंडिडेट मिल सके इसके लिए युवाओं का चयन करना इसी के साथ युवाओं को जॉब इंटरव्यू के लिए तैयार करने के उद्वेश्य से उनके लिए प्री इंटरव्यू वर्कशॉप का आयोजन भी किया गया जिसमे उन्हें इंटरव्यू किस तरह से दिया जाता हे किन चीज़ों का ध्यान रखना चाहिए रेज्यूमे किस तरह से बनाना चाहिए आदि चीज़ों के बारे में बताया गया जिससे उन्हें आज जॉब इंटर्व्यू क्लियर करने में आसानी हो समाज के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए sikh समाज सदैव इस तरह के आयोजन करता हे जिसमें एजुकेशन फेयर और शिक्षा के साथ ही स्वस्थ को लेकर आयोजन किए जाते हैं । आज के सफल आयोजन के बाद हम अब आने वाले समय में इससे भी अधिक बड़ा और अधिक कंपनियों के साथ आयोजन करेंगे और युवाओं को जॉब दिलाने में सहायता प्रदान करेंगे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper