मधुमक्खियों के हमले के बाद सास-बहू की मौत, बेलपत्र तोड़ने गईं थी

  • Share on :

कटनी। कटनी जिले में मधुमक्खियों के हमले के बाद सास-बहू की मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक मामला एनकेजे थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी का बताया गया, जहां यशोदा साहू अपनी बहू के साथ बेलपत्र तोड़ने घर से निकली थी। इसी बीच उन्हें खंडहर नुमा क्वार्टर दिखा जहां बेलपत्र का पेड़ देख दोनों अंदर गई और बेलपत्र तोड़ने लगी। इसी दौरान पेड़ में मधुमक्खियों के छत्ते से निकले झुंड ने उन पर हमला करते हुए काटना शुरूकर दिया। खुद को बचाने के लिए दोनों सास बहू वहां से भाग निकली लेकिन मधुमक्खियों के काटने से गंभीर रूप से घायल हो चुकी महिलाएं करीब 300 मीटर दूर जाकर ही एक एक करके बेहोश होकर गिर पड़ी।
स्थानीय लोगों ने मधुमक्खियों को भागते हुए उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहीं, घटना की जानकारी लगते ही घायल के परिजन  जिला अस्पताल पहुंचे और गंभीर रूप से घायल हो चुकी सास को निजी अस्पताल रेफर किया लेकिन इसी बीच 30वर्षीय बहु शीतल साहू ने इलाज दौरान दम तोड़ दिया तो 60वर्षीय सास की भी मौत निजी अस्पताल में हो गई। आपको बता दें पूर्व में भी जिले के अलग अगल क्षेत्रों में मधुमक्खियों का शिकार हुए अन्य 3 लोगो की मौत हो चुकी है फिलहाल पुलिस ने सास-बहू का जिला अस्पताल परिसर में पोस्टमार्टम करवाते हुए शव को परिजनो को सुपुर्द कर दिया है।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper