सोशल मीडिया पर राजनीतिक पोस्ट करना शिक्षक को पड़ा महंगा, कलेक्टर ने जांच के बाद किया निलंबित

  • Share on :

दमोह। दमोह में एक शासकीय शिक्षक को सोशल मीडिया पर राजनीतिक पोस्ट करना महंगा पड़ गया। मामले की शिकायत कलेक्टर के पास पहुंची तो उन्होंने जांच कराने के बाद रनेह शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षक को निलंबित कर दिया।
बता दें कलेक्टर के द्वारा यह दूसरी करवाई की गई है। इसके पहले भी एक शिक्षक ने लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर सुधीर कोचर ने उसे तत्काल निलंबित कर दिया था।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दमोह सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय रनेह में पदस्थ शिक्षक दुर्गा प्रसाद प्यासी माध्यमिक शिक्षक को राजनीतिक पोस्ट करने के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। शिक्षक पर पिछले दिनों सोशल मीडिया पर राजनीतिक पोस्ट करने को लेकर शिकायत हुई थी, जिसकी जांच कराने के बाद यह कार्रवाई की गई है।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper