डकैती की योजना बनाते, हथियारों से लैस 06 बदमाशों को पुलिस थाना खजराना इंदौर की गिरफ्त में
आरोपियों से 01 देशी रिवाल्वर, 01 जिंदा कारतूस, 02 सब्बल, 01 चाकू, 01 कुल्हाड़ी, मिर्ची पाउडर पैकेट व लकड़ी का डंडा आदि किये जब्त
आरोपियों की जल्द पैसा कमाने की नीयत से, पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की थी योजना।
इंदौर शहर में अपराधों की रोकथाम व अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना खजराना द्वारा डकैती की योजना बनाते 06 आरोपियों को पकड़ा गया हैं।
दिनांक 10-11/04/2025 की मध्यरात्रि पुलिस थाना खजराना को मुखिबर से सूचना मिली की स्टार चौराहा के पास में एक पेट्रोल पम्प में डकैती डालने के लिए खुसे मैदान (जंगल जैसी जगह) आर ई 02 थाना खजराना क्षेत्र में प्लाट की दीवाल की आड में बैठकर सशस्त्र बदमाशो के गिरोह व्दारा पेट्रोल पम्प में ड्यूटीरत गार्ड के ऊपर हमला कर डकैती डालने की तैयार कर रहे है।
पुलिस थाना खजराना व्दारा सूचना के आधार पर तत्काल कार्य योजना बनाई गई तथा बरिष्ठ अधिकारियो की जानकारी दी गई मौके पर पहुंते सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुंदन मण्डलोई व्दारा पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्री अभिनय विश्वकर्मा व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 02 अमरेन्द्र सिंह द्वारा दिये गए दिशा निर्देशन में डकैतो को पकडने के लिये पुलिस की अलग अलग दो टीम तैयार की गयी।
दोनो टीम योजना के मुताबिक डकैतो को घेरकर पकडने के लिये जैसे ही आगे बढे सभी डकैत मौके से इधर उधर भागने लगे दोनो टीम मे लगे पुलिस बल के जवानो व अन्य अधिकारियो द्वारा पीछा करके उन्हे पकडा गया। उनसे नाम पता पूछा गया तो सभी ने अपने नाम (1) नासीर खाँ उम्र. 55 साल नि. सुहाना पार्क पटेल नगर इंदौर (2) अली हुसैन उम्र. 40 साल नि. अशरफ नगर आईशा मस्जिद के पास खजराना इंदौर (3) जितेन्द्र चौधरी उम्र. 22 साल नि. गांधी ग्राम खजराना इंदौर (4) यासीन कुरैशी उम्र. 19 साल नि. शालीमार कालोनी खजराना इंदौर (5) मतीन शेख उम्र. 19 साल नि. गांधी ग्राम खजराना इंदौर (6) अब्दुल रहमान उम्र. 18 साल नि. पीली बिल्डींग के पास गांधी ग्राम खजराना इंदौर बताए।
मौके पर बदमाशों की चेंकिंग करने पर उनके पास से 01 देशी रिवाल्वर, 01 जिंदा कारतूस, 02 सब्बल, 01 चाकू, 01 कुल्हाड़ी, मिर्ची पाउडर पैकेट व लकड़ी का डंडा मिला, जिसे विधिवत जप्त किया गया। बदमाशो के मौके से भागने पर अली हसन, जितेन्द्र तथा यासीन के हाथ पांव में गिरने से चोट आयी जिन्हे मानवीय आधार पर पुलिस द्वारा तत्काल अस्पताल पहुंचा कर इलाज कराया गया।
आरोपियो ने पूछतांछ पर बताया कि जल्दी अधिक पैसा कमाने के लिये सभी पेट्रोल पम्प पर डकैती डालकर ज्यादा माल कमाना चाहते थे।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं तथा अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही हैं।
उक्त कार्यवाही में थाना खजराना के उप निरी. अनिल गौतम, संदीप पटेल, घनश्याममिश्रा सउनि सुरेन्द्रसिंह, राकेश परमार, प्र.आर. 2316 जितेन्द्र, प्र. आर. 2907 लखन, प्र.आर. 147 गोविंद, प्र.आर. 1948 अजीत, प्र.आर. मेहमूद व आर. 3583 प्रदीप, आर. 360 अरविंद, आर 2042 अंशू शर्मा, आर 2981 टिकूसिंह की सराहनीय भूमिका रही।