10 लाख की 10 बाइक चोरी कर जंगल में छिपाईं: पोहरी पुलिस ने एक चोर को पकड़ा, राजस्थान का दूसरा आरोपी फरार

  • Share on :

संवाददाता ऋषि गोस्वामी शिवपुरी

 

शिवपुरी की पोहरी पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले अंतरजिला गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरा फरार है। पुलिस ने 10 लाख रुपए कीमत की 10 बाइक बरामद की हैं, जो जंगल में छिपाकर रखी गई थीं।

जानकारी के मुताबिक, 2 मई को भगवती कॉलोनी निवासी अमन धाकड़ की बाइक केदारेश्वर मंदिर के बाहर से चोरी हो गई थी। FIR के बाद पुलिस ने जांच शुरू की।

मडखेड़ा मोड़ से पकड़ा गया आरोपी

अगले दिन दो संदिग्धों की सूचना मिली। घेराबंदी कर पुलिस ने बल्ले उर्फ बालकिशन कुशवाह को पकड़ लिया। उसका साथी सुनील बाल्मीक फरार हो गया, जो राजस्थान के बारां जिले का रहने वाला है।

जंगल में बने खंडहर से बरामद हुईं बाइक

पूछताछ में बल्ले ने खुलासा किया कि वे दोनों मिलकर बाइकें चुराते थे। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने रौनक ढाबा के पीछे जंगल में बने खंडहर से 10 बाइकें बरामद कीं। कई बाइकों के इंजन और चैसिस नंबर मिटाए गए थे।

यह कार्रवाई SP अमन सिंह राठौर, ASP संजीव मुले और SDOP सुजीत भदौरिया के निर्देशन में थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान की टीम ने की। टीम में SI विनोद यादव समेत 11 पुलिसकर्मी शामिल थे। फरार आरोपी की तलाश जारी है।

 संवाददाता ऋषि गोस्वामी शिवपुरी

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper