अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में 125 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

  • Share on :

 आशीष शर्मा 
सनावद-बेड़िया/ अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में बुधवार को मुख्यमंत्री विवाह योजना के अंतर्गत ग्राम बेड़िया में सर्वसमाज के 125 नव वर-वधू परिणय सूत्र में बंधे। जनपद पंचायत बड़वाह द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में विधायक सचिन बिरला,अभा बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार,जनपद अध्यक्ष प्रेमलता साद, बड़वाह नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं जनप्रतिनिधियों ने नव वर-वधुओं को सुखमय एवं समृद्ध दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि सामूहिक विवाह समारोहों का आयोजन सर्वसमाज की प्रगतिशीलता का प्रतीक है। सामूहिक विवाहों के आयोजन से जहां धन और समय की बचत होती है वहीं शादियों में होने वाली फिजूलखर्ची और दहेज प्रथा पर अंकुश लगता है। विधायक ने कहा कि प्रदेश डॉ.मोहन यादव सरकार सामूहिक विवाहों के अधिकाधिक आयोजनों को प्रोत्साहित कर रही है। इस अवसर पर भाजपा नेता महिम ठाकुर,दिलीप पटेल,मानसिंह राठौर,नरेंद्रसिंह पंवार,अंकित गुप्ता,सोहन यादव,गोविंद बिर्ला,कुसुम बिर्ला,चंद्रपालसिंह सावनेर,नरेंद्र शर्मा,अनिल अजमेरा,नरेंद्र गावशिंदे,पंकज बिर्ला,ओम राठौड़,सुरेंद्र पंवार,एनएस सोलंकी,जितेंद्रसिंह चौहान,हुकुम ठाकरे,दिनेश मंडलोई,प्रदीप सेन,वेणीराम भायड़िया,लंकेश मलगाया,प्रेमलाल बिर्ला,आरिफ पठान,राकेश बर्मन,राजाराम पटेल,रजनीश कानूनगो,अंकिता सावले,शिवशंकर अंजनिया,मयाराम भोये,कन्हैयालाल मंसारे,प्रेम कुंडले,भैयालाल कर्माकर,रूपचंद मोयदे,प्रेमलाल अंजने,राधेश्याम मकवाने,चंपालाल मोये,चेतराम अंजने,दिनेश मंसारे,बीआर सावले सहित बड़ी संख्या में वर वधुओं के परिजन उपस्थित थे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper