शहंशाह ग्रुप के 145 सदस्यों ने एक बेटी का किया कन्यादान, 101 उपहार दिए

  • Share on :

ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। नौलखा स्थित माहेश्वरी भवन में  माहेश्वरी प्रीति क्लब के शहंशाह ग्रुप के 145 सदस्यों ने मिलकर दो बेटियों के सपनों को हकीकत में बदला,  जहां हरदा की एक कन्या का कन्यादान कर उपहार में 101 गृहस्थी का सामान भेंट किया, वहीं एक बेटी के सगाई समारोह में 71 उपहार भी भेंट किए। 
वीओ। माहेश्वरी प्रीति क्लब व शहंशाह ग्रुप के अजय सारडा, पवन-अर्चना भलिका, नम्रता पटवा, कविता असावा एवं सुरेश नवाल ने बताया पारिवारिक माहौल में विवाह की सभी रस्में पूरी की गई। कन्यादान के दौरान 101 सामान उपहार स्वरूप भेंट किए गए। समारोह में दंपती सहित उपस्थित सभी लोगों को जल व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी इस दौरान दिलाया गया। इसके अलावा एक बेटी के सगाई समारोह का आयोजन भी किया गया। उसे 71 उपहार सदस्यों ने भेंट किए। समारोह में शशांक न्याति, रेखा महेश्वरी, आनंद हुस्कट, प्रीति परतनी, प्रीति बजाज मौजूद थे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper