18 जुलाई  श्रीमती चीना शुक्ला ने फोर्टोफिनो के मेगा ज्वेलरी फेस्टिवल का होटल मैरियट, इंदौर में शुभारंभ किया

  • Share on :

रणजीत टाइम्स
देश के अग्रणी डायमंड ज्वेलरी ब्रांड फोर्टोफिनो द्वारा इंदौर में बहुप्रतीक्षित इंदौर ज्वेलरी फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है, जो 17 जुलाई से 20 जुलाई 2025 तक होटल मैरियट, इंदौर में आयोजित होगा। इस भव्य आयोजन का उद्घाटन 17 जुलाई को किया जाएगा, जो चार दिवसीय शिल्प, स्टाइल और भव्यता का उत्सव होगा।
 
फोर्टोफिनो अपनी IGI प्रमाणित नैचुरल डायमंड ज्वेलरी की उत्कृष्ट रेंज के लिए प्रसिद्ध है, जो पारंपरिक डिज़ाइन और आधुनिक स्टाइल का बेहतरीन मेल प्रस्तुत करती है। इस विशेष संस्करण में पहले से कहीं अधिक विस्तृत कलेक्शन प्रदर्शित की जाएगी, जिसमें गोल्ड, पोल्की, सॉलिटेयर्स, डिज़ाइनर ब्राइडल सेट्स और एवरीडे वेयर के परिष्कृत विकल्प शामिल होंगे।
 
इस फेस्टिवल में सिल्वरलाइन्स की ज्वेलरी भी प्रदर्शित की जाएगी, जो 1999 से जम्मू का सबसे प्रतिष्ठित ब्रांड रहा है और अपने शुद्धतम सोने, प्रीमियम डायमंड डिज़ाइनों और उत्कृष्ट कारीगरी के लिए जाना जाता है।
 
सेम्पारिया एक ऐसा ब्रांड है जो डायमंड ज्वेलरी को सभी के लिए सुलभ बनाने के उद्देश्य से स्थापित हुआ। सिर्फ ₹35000 से शुरू होने वाली हल्की, नैचुरल डायमंड ज्वेलरी को पारंपरिक तकनीकों और आधुनिक तकनीक के मेल से अत्यंत बारीकी और प्रेमपूर्वक तैयार किया गया है। इसकी ज्वेलरी में दृढ़ता, आराम और एलीगेंस का खूबसूरत संतुलन देखने को मिलता है।
 
इस फेस्टिवल में एक ही छत के नीचे सिल्वरलाइन्स, सेम्पारिया और डी बियर्स फॉरएवरमार्क जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड्स की शानदार कलेक्शन देखने और अनुभव करने का अवसर मिलेगा।
 
यह आयोजन एक पारंपरिक प्रदर्शनी से बढ़कर एक पूर्णतया इमर्सिव अनुभव के रूप में तैयार किया गया है। आगंतुकों को विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए स्टाइलिंग ज़ोन्स में ज्वेलरी पहनकर देखने का मौका मिलेगा, जहाँ फोर्टोफिनो के विशेषज्ञों द्वारा उन्हें मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा।
 
फेस्टिवल के दौरान ग्राहक डायमंड ज्वेलरी पर 21 प्रतिशत एश्योर्ड एप्रिसिएशन का लाभ उठा सकते हैं, यानी खरीदी गई डायमंड ज्वेलरी की वैल्यू में 21 प्रतिशत की सुनिश्चित बढ़त दी जाएगी।

इसके अलावा, आयोजन में गारंटीड बायबैक विकल्प, कुछ एक्सक्लूसिव लिमिटेड-एडिशन डिज़ाइन्स और एक लाख रुपये तक के लकी ड्रा जैसी आकर्षक पेशकशें भी होंगी।
फोर्टोफिनो के डायरेक्टर कुणाल टल्ला ने कहा कि इंदौर को सिर्फ एक ज्वेलरी प्रदर्शनी नहीं, बल्कि एक अनुभव की ज़रूरत है। हम यहां अपनी सबसे विविध कलेक्शन, आकर्षक ऑफर्स और ज्वेलरी से जुड़ने का एक और भी व्यक्तिगत तरीका लेकर आ रहे हैं।
फोर्टोफिनो इंदौर ज्वेलरी फेस्टिवल शहर के लक्ज़री शॉपर्स, होने वाली दुल्हनों और कलेक्टर्स के लिए एक यादगार आयोजन बनने जा रहा है। यह फेस्टिवल हर दिन सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक, होटल मैरियट, इंदौर में आम जनता के लिए खुला रहेगा।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper