ऑपरेशन में महिला की मौत के 21 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं, पीड़ित परिवार बैठा भूख हड़ताल पर…

  • Share on :

मौत के अस्पताल में मौत का खेल चालू होने के बाद भी नहीं लिया  प्रशासन ने एक्शन 
महेन्द्र मालवीय रणजीत टाईम्स बुरहानपुर
बुरहानपुर में हड़कंप! ऑपरेशन में महिला की मौत—21 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं, परिजन भूख हड़ताल पर… प्रशासन को सद्बुद्धि दिलाने किया हनुमान चालीसा पाठ 
बुरहानपुर। लालबाग रोड स्थित हकीमी अस्पताल में गर्भाशय के ऑपरेशन के दौरान हुई महिला की मौत ने जिले में उबाल ला दिया है। मृतका वैष्णवी चौहान के परिजन पिछले 21 दिनों से न्याय की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन कार्रवाई न होते देख अब शनवारा गेट पर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।

परिजनों का गंभीर आरोप है कि ऑपरेशन थिएटर में ऐसे डॉक्टर मौजूद थे जिनका सर्जरी से कोई संबंध नहीं था, और अस्पताल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही—यहां तक कि हत्या जैसे कृत्य के कारण महिला की जान चली गई।

आज हड़ताल स्थल पर परिजन और स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सद्बुद्धि देने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसी दौरान AMIM पार्टी के संयोजक और जिलाध्यक्ष सहित कई सदस्य पहुंचे और पीड़ित परिवार को समर्थन दिया।

परिवार का कहना है—
“जब तक अस्पताल सील नहीं होता और जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती, हड़ताल जारी रहेगी।”
AMIM संयोजक नफीस मंशा खान ने कहा कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जरूरी है, ताकि दोबारा लापरवाही से किसी की जान न जाए। वहीं जिलाध्यक्ष जहीर उद्दीन ने निष्पक्ष जांच और तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper