जिला स्तरीय (मध्य प्रदेश) राज्य जैव विविधता क्वीज कार्यक्रम 2025 में 79 टीमों ने लिया भाग
दिलीप पाटीदार
धार। प्रदेश के विद्यार्थी वर्ग में जैव विविधता के प्रति शिक्षा एवं जागरूकता उत्पन्न करने हेतु के उद्देश्य दिनांक 25.11.2025 को जिला स्तरीय जैव विविधता क्विज कार्यक्रम 2025 ऑफलाइन का आयोजन वन विभाग मध्य प्रदेश राज्य जैविक विविधता बोर्ड भोपाल एवं लोक शिक्षण संचनालय भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया! जिला स्तर पर कार्यक्रम हेतु कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं में प्रत्येक स्कूल के तीन विद्यार्थियों का चयन कर एक टीम तैयार की गई! जिला स्तरीय जैव विविधता क्वीज कार्यक्रम में 2025 ऑफलाइन जिले में 79 टीमों का पृथक-पृथक विद्यालय से पंजीयन किया गया! क्विज प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01 घोड़ा चौपाटी धार में आयोजित किया गया जिला स्तर पर टीमों का पंजीयन प्रातः 10:30 बजे से प्रारंभ हुआ.क्वीज प्रतियोगिता की लिखित परीक्षा दोपहर 12:30 से प्रारंभ होकर 1:30 बजे तक समाप्त हुई . क्विज कार्यक्रम में हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में प्रश्न पत्र दिए गए. क्विज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विजयमंथन (IFS) डी.एफ.ओ.धार तथा विशेष अतिथि के रूप में संतोष कुमार रनशोरे उप मंडल अधिकारी धार, सचिन सयदे फॉरेस्ट रेंजर धार रहे. कार्यक्रम का सफल संचालन क्विज मास्टर अश्विनी कुमार दीक्षित विकासखंड योग प्रभारी सरदारपुर द्वारा किया गया. समन्वयक अधिकारी की भूमिका डॉ रविकांत हिंडोलिया एवं वीरेंद्र शर्मा धार ने निभाई . जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान किए गए! क्विज मास्टर एवं समन्वरक अधिकारियों / कर्मचारीयों को भी सहयोग हेतु सम्मानित किया . गया.जिला स्तरीय जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता में गायत्री इंटरनेशनल अकादमी बाछनपुर प्रथम स्थान, आदर्श एकेडमी धामनोद द्वितीय स्थान एवं टैलेंट पब्लिक स्कूल हायर सेकेंडरी धार तृतीय स्थान पर रहे . जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम का चयन राज्य स्तरीय मध्य प्रदेश जैव विविधता क्वीज कार्यक्रम 2025 (ऑनलाइन) दिनांक 12/12/2025 हेतु किया गया . राज्य स्तरीय जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता 2025 ऑनलाइन में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को क्रमशः 30000 प्रथम पुरस्कार , 24000 द्वितीय पुरस्कार एवं 18000 तृतीय पुरस्कार की राशि के साथ साथ पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा .

