नेशनल हाईवे पर ग्राम निमरानी बायपास रोड़ पर एक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलटी खाई कार एक बच्ची सहित छह घायल

  • Share on :

उज्जैन शादी समारोह से लोट रहा था परिवार

उज्जैन से शादी समारोह से लौटने के दौरान अनियंत्रित हुई कार
दंपती सहित, कार चालक दामाद और अन्य तीन घायल

शिवकुमार राठौड़ 

कसरावद.बलकवाड़ा थाना के खलटाका पुलिस चौकी क्षेत्र के मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्राम निमरानी बायपास रोड पर बीती रात्रि करीब तीन बजे एक कार हादसा हुआ है जिसमे कार सवार दंपती सहित कार चालक दामाद और तीन अन्य घायल हुए हैं।प्राप्त जानकारी अनुसार उज्जैन शादी समारोह से होकर बड़वानी जिले के चितावल की और जा रही कार
एम पी 09 डी डब्ल्यू 7514
अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलटी खा गई।वही कार पलटने के बाद अन्य वाहन चालकों द्वारा कार में घायल लोगो को बाहर निकाला गया एंबुलेंस को सूचना देने के बावजूद भी आधे घंटे तक एंबुलेंस नही पहुंच पाई थी।जिस पर गस्त कर रहे पुलिस वाहन पर
सूचना पर खलटाका पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र अवास्या मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को कार से निकालकर अपने पुलिस वाहन से धामनोद अस्पताल पहुंचाया गया।वही कार में सवार छह लोग घायल है जिसमे कार चालक सहित तीन पुरुष दो महिला सहित एक बालिका घायल हुई है।वही कार में बैठे घायल परिवार का इलाज धामनोद में चल रहा है।वही परिजन कैलाश सनफरा ने जानकारी देते हुए बताया की यह कार चालक मेरे भाई का लड़का है ये मंगलवार को उज्जैन शादी के लिए गए हुए थे वही बुधवार की बीती रात्रि करीब तीन बजे उज्जैन से आते समय यह हादसा हो गया  नेशनल हाईवे पर ग्राम निमरानी बायपास रोड पर आकर देखा तो कार पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुकी है।वही कार में मेरा भतीजा सचिन सनफरा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम चितावल जिला बड़वानी प्रेमलाल पिता राजाराम चोयल उम्र 45 वर्ष 
और सचिन के ससुर बाबूलाल पिता लुणाजी परिहार उम्र 55 वर्ष मनु बाई पति बाबूलाल परिहार उम्र 52 वर्ष निर्मला पति लक्ष्मण परिहार और एक बालिका कुक्कू पिता जितेंद्र परिहार 15 वर्ष सुराणा जिला बड़वानी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।जिन्हे पुलिस द्वारा धामनोद अस्पताल पहुंचाया गया था।वही सचिन का हाथ टूट जाने से उसे खंडवा अस्पताल रैफर किया गया है।वही शादी समारोह से लोटने के दौरान एक अज्ञात वाहन ने ओवरटेक करने के दौरान कार को कट मारने पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलटी खा गई।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper