विधानसभा चार में सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया गया
भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 11 अप्रैल 2025 को विधानसभा चार में सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा ने उद्घाटन सत्र में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया तत्पश्चात पूर्व लोकसभा स्पीकर श्रीमती सुमित्रा महाजन ने भाजपा की चुनावी सफलता एवं संगठनात्मक विस्तार विषय पर प्रथम सत्र को संबोधित किया इसके पश्चात पूर्व आईडीए अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा ने भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा लाया गया परिवर्तन विषय पर दूसरे सत्र में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया फिर तीसरे सत्र में पूर्व नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने प्रधानमंत्री के रूप में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ लगभग 11 वर्षों में विकसित भारत की ओर यात्रा विषय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस अवसर पर विधायक श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़, पूर्व विधायक श्री गोपीकृष्ण नेमा प्रदेश प्रवक्ता श्री आलोक दुबे मुख्य रूप से उपस्थित रहे।