शादी की बात को लेकर हुआ विवाद तो प्रेमिका ने सिलबट्टे से कूचकर प्रेमी की ले ली जान
पटना। पटना में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी की सिलबट्टे से कूच-कूच कर हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या करने के बाद उसने पुलिस को फोनकर घटना की जानकारी भी दी। उसने कहा कि मैंने अपने प्रेमी की हत्या कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। यह घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चिरैयांटाड़ की है। अब आरोपी प्रेमिका पुलिस की हिरासत में है। एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है। घटना के संबंध में कंकड़बाग थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि लड़की से पूछताछ की गई। इस दौरान उसने बताया कि पिछले पांच साल से वह अपने प्रेमी मुरारी के साथ लिव इन में थी। उसका प्रेमी मुरारी लगभग चार साल से शादी का झांसा दे रहा था। काफी दवाब देने पर उसने दशहरा में शादी करने का वादा किया था। शुक्रवार की रात जब लड़की ने शादी करने के संबंध में बात की, तो मुरारी बात को टालने लगा। मामला यहीं से बिगड़ने लगा और देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों में झगड़ा होने लगा। फिर मामला शांत हो गया। देर रात में जब मुरारी सो रहा था तभी आरोपी लड़की ने सिलबट्टे से कूच-कूच कर मुरारी की हत्या कर दी।
आरोपी लड़की पहले से शादीशुदा थी, लेकिन उससे विवाद के कारण पति-पत्नी दोनों अलग-अलग रह रहे थे। उसके पहले पति से उसे एक बेटी भी है। मुरारी बंगलुरु में चालक की नौकरी करता था और तीन साल से गांव नहीं आया था। 16 सितंबर को वह पटना लौटा था और पूजा के साथ किराये के घर में रह रहा था।
साभार अमर उजाला

