ग्राम मगरखेड़ी के एक किसान के खेत में स्थित एक नीम के पेड़ में लगी आग फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

  • Share on :

बड़ी घटना टली 
शिवकुमार राठौड़ कसरावद 
कसरावद.खलटाका पुलिस चौकी क्षेत्र के मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्राम मगरखेड़ी में सोमवार सुबह आठ बजे के करीब एक किसान जमन दादू के खेत में लगे एक नीम के पेड़ में अचानक आग लग गई थी। जिससे क्षेत्र में आग लगते हुए देख किसान ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। पेड़ में लगी आग लगातार बढ़ती जा रही थी पूरा पेड़ जलने लग गया था जिससे आग फैलने की संभावना लग रही थी।सूचना मिलते ही ठीकरी नगर परिषद की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और पेड़ में लगी आग को बुझाया गया। पेड़ में आग लगने से टहनियां भी जलकर नीचे गिर गई थी जिससे बिजली के खंभे पर गिरने से तार टूट गए थे जिससे बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हुई है।बिजली विभाग को सूचना देकर दुरस्त करवाया गया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper