माँ गीता संस्था द्वारा तीज के अवसर पर भव्य भजन संध्या आयोजन

  • Share on :

पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
 पिछले 11 वर्षो से माँ गीता संस्था द्वारा विशाल भजन सांध्य का आयोजन किया गया आयोजन मे मुख्य अतिथि पूर्व विधयक आकाश विजयवर्गीय, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के रमेश मेन्दौला, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के विधायक  राकेश (गोलू) शुक्ला, बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार भी मौजूद रहे है वही विधायक गोलू शुक्ला जी द्वारा तीज के अवसर पर सुंदर भजन प्रस्तुति भी दी गई आयोजन में आई हुई छोटी-छोटी बालिकाओं को भी सम्मानित किया गया एवं उनको पुरस्कार वितरित किए गए।

मनोज परमार जी  द्वारा आयोजन मे आई सभी माता और बहनो को बताया की अपनी माँ बाप की सुनना चाइए जिहादियों से बचो जो जिहादि अपना नाम बदल बदल कर मासूम लड़कियों को अपना शिकार बनाते है उनसे बचे कोई भी जिहादी अपना नाम बदल कर धर्म बदल कर मासूम लड़कियों को अपना शिकार बनाते हैं ऐसे जी जिहादियों से दूर रहे मनोज परमार ने अपने उद्बोधन में बताया कि इन जिहादियों को धर्म परिवर्तन करने के लिए की बड़ी राशि दी जाती है विधायक गोलू शुक्ला जी ने भी दीपक वर्मा की तारीफ मे बताया की 11 वर्षो से हरतालिका तीज के अवसर पर सभी माता और बहनो के लिए ये भजन संध्या का आयोजन बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है सभी माता बहनो के साथ कोई गलत व्यवहार ना हो उसका भी पूरा ध्यान दीपक वर्मा द्वारा रखा जाता है।

 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper