वर्षीतप के पारणे का वृहद आयोजन किया गया
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर श्री ऋषभदेव भगवान ने 1 वर्ष की तपस्या पूर्ण करने के पश्चात इक्षु यानीकि गन्ना रस से पारणा किया था... उनके सुपौत्र श्रेयांश कुमार ने इक्षु रस से उनका पारणा करवाया था... तदनुसार आराधक वर्षी तप का समापन इसी दिन अक्षय तृतीया को गाने का रस पीकर करते हैं... इसी को ध्यान में रखते हुए इंदौर के धार रोड स्थित कीमती गार्डन में पारणा प्रेरक अभिग्रह धारी श्री राजेश मुनि महाराज साहब के पावन सानिध्य में ऑल इंडिया श्री श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस मप्र प्रांतीय शाखा के तत्वावधान में आराधकों का वृहद आयोजन वर्षीतप के पारणे का वृहद आयोजन किया गया....
ऑल इंडिया श्री श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस मप्र प्रांतीय शाखा के अध्यक्ष हुल्लास बेताला एवं महामंत्री पीयूष जैन ने बताया कि आयोजन के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी अपना संदेश देते हुए अक्षय तृतीया तप अनुमोदना के अंतर्गत सभी तपस्वियों को भगवान ऋषभदेव की कृपा, आशीर्वाद और तप का सुफल प्राप्त होने के साथ ही सभी के सुख में जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गई... इस अवसर पर विशिष्ट जनों का सम्मान करने के साथ ही इस विराट आयोजन में सहयोग कर बोलियां लगाने वाले महानुभावों एवं लाभार्थियों का भी सम्मान किया गया... समाज के विशिष्ट जनों को भी सम्मानित किया गया... इक्षु रस लाभार्थी दुबई निवासी सुरेश गांधी का भी सम्मान किया गया। धार्मिक तंबोला जीतने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप स्कूटी प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन जिनेश्वर जैन ने किया एवं आभार सुरेश देशलहरा ने माना।