किशोर चौधरी के सम्मान में हुआ भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह

  • Share on :

मध्य प्रदेश विजिलेंट कंज्यूमर बोर्ड के अध्यक्ष बनने पर हुआ आयोजन
राजेश धाकड़
इंदौर। मध्य प्रदेश विजिलेंट कंज्यूमर बोर्ड के अध्यक्ष पद पर किशोर चौधरी की नियुक्ति के उपलक्ष्य में एक भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। यह सम्मान समारोह इंदौर में आयोजित हुआ, जिसमें शहर के कई प्रमुख जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस अवसर पर इंदौर के महापौर एवं नगर के प्रथम नागरिक श्री पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर लोकसभा सांसद श्री शंकर लालवानी, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जीतू जिराती, क्षेत्र क्रमांक 4 की विधायक एवं पूर्व महापौर श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गोड, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री श्रवण सिंह चावड़ा, नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा उपस्थित रहे।
इसके साथ ही खाती समाज युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन चौधरी, राष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्ता श्री मुकेश अमोलिया सहित अनेक वरिष्ठ जन, समाजसेवी और नागरिक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि किशोर चौधरी को वर्ष 2024-25 के लिए उपभोक्ता हित में किए गए सराहनीय कार्यों हेतु राज्यस्तरीय एवं संभागीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी अतिथियों ने उन्हें बधाई दी और भविष्य में उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में और भी प्रभावशाली योगदान की अपेक्षा जताई।
इस गरिमामय अवसर पर उनका नागरिक अभिनंदन भी बड़े हर्ष और गौरव के साथ किया गया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper