भिलाला समाज के धर्मशाला के निर्माण के लिए भव्य कार्यक्रम हुआ

  • Share on :

रणजीत टाइम्स -अनिल चौधरी
इंदौर - इंदौर नगर के विदुर नगर में भिलाला समाज के धर्मशाला के निर्माण के लिए भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा कि भिलाला समाज धर्मशाला यह समाज की एकजुटता दिखाई देती है जिससे जरूरत मंद विद्यार्थियों को एवम् सामाजिक कार्यक्रमों के लिए एक बड़े शहर में बड़ा माध्यम मिल जाएगा, उन्होंने सिकल सेल एनीमिया के बारे मे भी बताया की इससे बचाव के तरीके पर प्रकाश डाला। मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने कहा कि ऐसे बड़े सामाजिक कार्यक्रमों से समाज मे जागरूकता आती है, विशेषकर नशा मुक्ति, रूढ़िवादी कुरीतियों को दूर करने में और इसका प्रभाव अब सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखने लगा है। खरगौन बड़वानी के लोक सभा सांसद गजेंद्र पटेल ने कहा कि हम सब का यह दायित्व बनता है कि समाज के धर्मशाला में खुलकर आर्थिक सहायता करनी चाहिए जिससे समस्त विकास का केंद्र अपने समाज का धर्मशाला वने, इंदौर जैसे बड़े शहर में होने से विविध प्रकार से यह भवन समाज के उत्थान में अहम साबित होगा। मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने कहा कि हमें अपने इस सामाजिक कार्यक्रम पर गर्व होना चाहिए, यह समाज को नई दिशा प्रदान करता है। बडवानी विधायक राजेंद्र मंडलोई ने कहा कि अब हमारा समाज विकास की मुख्य धारा में शामिल होने के लिए ऐसे कार्यक्रमों के निकल पड़ा है और इसे हम अभी रुकने नहीं देंगे। कार्यक्रम में सभी राजनीतिक प्रतिनिधियों एवं अन्य पदाधिकारियों ने भिलाला समाज के धर्मशाला सह सामुदायिक भवन के लिए सहयोग राशि एवम् सामग्री देने की घोषणा की कार्यक्रम के आरंभ में भिलाला समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बी एस जामोद ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवम् जय ओंमकार भिलाला समाज संगठन के उद्देश्यों के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।  स्वागत उ्बोधन इंदौर जिला भिलाला समाज अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने सभी अतिथियों का परिचय करवाते हुऐ किया। इस अवसर पर पूर्व जय ओमकार भिलाला समाज संगठन के अध्यक्ष, वर्तमान राज्य स्तरीय एवम् जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय अध्यक्ष एवम् समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन डॉ बी एस मुजाल्दा ने किया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper