जावरा कंपाउंड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर आगामी डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती उत्सव को लेकर आयोजित हुई बैठक
इंदौर। भारतीय जनता पार्टी इंदौर द्वारा जावरा कंपाउंड स्थित पार्टी कार्यालय पर आगामी डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर बैठक आयोजित की गई।जिसमें पार्टी के विभिन्न कार्यकर्ता मौजूद रहे।बैठक में आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती पर आयोजित उत्सव को लेकर चर्चा की गई।
जिसमेंनगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा ने कहा कि अंबेडकर जयंती के अवसर पर हमारी पार्टी के द्वारा बस्ती चलो अभियान आयोजित किया गया था और 13 अप्रैल को इस अभियान का आखिरी दिन है।हमें 13 अप्रैल को सुबह 12 प्रतिमाओं पर सफाई अभियान चलाना है।साथ ही हर वार्ड के शक्ति केंद्रों पर सफाई अभियान चलाना है। इस बात की जिम्मेदारी मंडल में कार्य करने वाले पदाधिकारी की है। शहर में कुल 340 शक्ति केंद्र है। हर शक्ति केंद्र पर नगर से प्रतिनिधि भेजे जाएंगे। इस दौरान हर शक्ति केंद्र पर सफाई अभियान के बाद भीमराव जी अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करना है। विधानसभा में माल्यार्पण के लिए सभी को निमंत्रण देते हुए एकत्रित करना है। इसी के साथ यदि शक्ति केंद्र के आसपास किसी भी वार्ड में या मंडल में कोई मीसाबंदी या कारसेवक रहते हैं तो हमें उनका भी सम्मान करना है।भीमराव जी ने सभी को समानता का पाठ पढ़ाया है और संविधान में भी इसी बात को बताया है।हम सभी डॉ भीमराव अंबेडकर जी के अनुयाई है और भीमराव जी भी हम सभी के हैं यहां पर कोई जातिवाद नहीं है।हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं। जिन्होंने भीमराव जी के जन्मदिन पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया है।भीमराव जी ने देश की संस्कृति बचाई है लेकिन मुझे इस बात का बहुत दुख है कि संविधान निर्माता को पहले आम चुनाव में यह शिकायत करनी पड़ी थी कि उनके चुनाव में धांधली हुई है क्योंकि कांग्रेस ने हमेशा से भीमराव जी का शोषण ही किया। जब कांग्रेस के द्वारा कश्मीर में धारा 370 लगाई गई थी। उस समय भी बाबा साहब ने कहा था कि कांग्रेस ने संविधान का गला घोट दिया है और इसी भेदभाव से आहत होकर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और डॉ. बाबासाहेब ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस हमेशा से फूट डालो और राज करो कि राजनीति कर रही है।कांग्रेस द्वारा फैलाए गए जातिवाद को हमारी पार्टी ने मिटाया है।भारतीय जनता पार्टी के द्वारा भारत के हर एक नागरिक को समान अधिकार दिए गए हैं एवं समान रूप से सभी को लाभ भी दिए जा रहे हैं।इलाज के लिए आयुष्मान हो ,दीनदयाल योजना हो, चाहे लाडली बहन योजना हो भारतीय जनता पार्टी द्वारा बाबा साहब का समानता का और समरसता का संदेश लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।मैं सभी कार्यकर्ताओं से यह भी कहना चाहता हूं कि आगामी भीमराव जी की जयंती पर गीता भवन स्थित प्रतिमा के माल्यार्पण के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक भी उपस्थित रहेंगे।इसी के साथ ही भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के बाद 20 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच पार्टी संगोष्ठी भी आयोजित करेगी, जिसमें बड़े वक्ताओं के आने की संभावना है।
कार्यक्रम के संयोजक श्री घनश्याम शेर जी ने कहा कि हमारी पार्टी के द्वारा बाबा साहब अंबेडकर के जन्म उत्सव को भव्य रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। हमारे लिए काफी गर्व की बात है कि हम इस बार भी भव्य रूप से बाबा साहब की जयंती मना रहे हैं। बाबा साहब का लिखा हुआ संविधान सर्वमान्य है। हमारे शहर में पंचशील नगर में पिछले 13 दिन से बाबा साहब की जयंती को लेकर उत्सव लगातार चल रहा है और यह काफी गर्व की और गौरव की बात है।कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब का शोषण किया और उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया।कांग्रेस ने हमेशा से सिर्फ बाबा साहब के नाम पर राजनीति ही की है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने बाबा साहब के जन्मदिन पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया है। आगामी 13 अप्रैल को हमें अपने-अपने मंडल में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होना है एवं उसे सफल भी बनाना है। जिन भी पदाधिकारी को इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई है। वह सभी बाबा साहब की प्रतिमाओं या उनके नाम से जुड़े सार्वजनिक स्थलों या शक्ति केंद्रों का अवलोकन कर रहे हैं और यहां पर साफ सफाई का विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है। 13 अप्रैल को सुबह गीता भवन स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा एवं शाम को दीप प्रज्वल किए जाएंगे।वही 14 अप्रैल को भी प्रतिमा का माल्यापर्ण किया जाएगा।
बैठक के दौरान नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा,श्री दिनेश वर्मा,घनश्याम शेर,सूरज केरो,मुकेश राजावत,श्रीमती उमाशशि शर्मा,श्री आलोक दुबे,श्री राजेश शिरोडकर,श्री बलजीत सिंह चौहान,श्री भारत पारिख,श्री अमर पेंढारकर,श्री अश्विन शुक्ल,अशोक अधिकारी, श्री हरप्रीत बक्शी भारतीय जनता पार्टी के समस्त मंडल अध्यक्ष कार्यक्रम के संयोजक एवं सहसंयोजक उपस्थित थे।