थाना सराफा में हस्ताक्षर अभियान चलाकर किया राजवाडा विजयचाट सीतलामाता व सराफा में नशे से दूरी है जरूरी अभियान का प्रचार प्रसार

  • Share on :

आज दिनांक 22/ 7 /2025 को थाना सराफा  पुलिस द्वारा "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के अंतर्गत  लेकर नशे से दूर रहने व नशा नहीं करने , नशे से होने वाले मानसिक शारीरिक व आर्थिक दुष्परिणाम  के प्रति जनमानस को जागरूक करने हेतु थाना सराफा अंतर्गत श्रीमान DCP सर zone-4 ,acp सराफा सर व थाना प्रभारी सराफा सर की उपस्थिति में हस्ताक्षर अभियान चलाकर किया राजवाडा विजयचाट सीतलामाता व सराफा में  नशे से दूरी है जरूरी अभियान में नशे से दूर रहने व लोगों को बड़ चडकर इस अभियान में भाग लेने एवं अधिक से अधिक लोगों इस नशे रुपी जहर से दूर  रहने के प्रति जागरूक किया गया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper