घरेलू हिंसा से प्रताड़ित महिला ने लगाई कलेक्टर से न्याय की गुहार
इंदौर। आदर्श मौलिक नगर निवासी पूजा पति मनीष बा थावी ने बताया कि मैं मेरा विवाह मनीष बा थावी निवासी सुख लिया के साथ दिनांक 6 7 2018 को हिंदू रीति रिवाज के साथ राजी मर्जी से संपन्न हुआ था शादी के 2 महीने तक सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन शादी के 2 महीने बाद मेरे पति मनीष बा थावी ससुर महेश बा थावी सा स शकुंतला बा थवी जेठ सचिन जेठानी निक्की नंन द कविता लश्करी रूपा भारती वह नंदोई चिंतरण लश्करी द्वारा मुझे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा मेरा पति शराब पीकर आए दिन छोटी-मोटी बातों को लेकर मुझसे मारपीट वह गाली गलौज करता था और ससुर भी मुझे गंदी नजरों से देखते और और इधर-उधर हाथ मारते थे परिवार द्वारा मुझे से गलत काम करने के लिए मजबूर किया जाता था सास और ससुर दहेज की मांग भी करते थे और आए दिन दहेज के लिए भी मुझसे मारपीट की जाती थी यह बात पहले मैंने अपने मां-बाप को नहीं बताई थी जिससे मेरे पति सास ससुर का हौसला और बुलंद हो गया और वह मुझे ज्यादा प्रताड़ित करने लगे आखिर कर मैं थक हार कर मैंने इसकी शिकायत महिला थाना पलासिया वाहिरा नगर थाने पर की पर वहां भी मेरी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की गई आखिरकार आज दिनांक 1 7 2025 को मैंने कलेक्टर आशीष सिंह के समक्ष परिवार की प्रताड़ना के खिलाफ न्याय की गुहार लगाइ कलेक्टर ने मुझे उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है अगर भविष्य में मुझे और मेरे दोनों बच्चों को कुछ भी होता है और मेरी बहन के घर वालों को भी कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार मेरा पति मनीष बा थावी ससुर महेश बा थावी और सास शकुंतला बा थावी होंगे

