"चंदन नगर क्षेत्र में घर में घुसकर युवक पर हमला, परिवार भी बना निशाना"
इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ सलमान नामक युवक ने शाकिर शाह नामक व्यक्ति के घर में घुसकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है।
शाकिर शाह की पत्नी के अनुसार, जब पूरा परिवार घर में बैठकर रात का खाना खा रहा था, तभी आरोपी सलमान अचानक दरवाज़ा तोड़कर घर के अंदर घुस आया। उसने शाकिर शाह के साथ पहले मारपीट शुरू की और फिर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की कोशिश की।
इतना ही नहीं, शाकिर को बचाने आई उसकी पत्नी और बच्चों पर भी सलमान ने हमला कर दिया। इस हमले से पूरा परिवार दहशत में है।
शाकिर की पत्नी का आरोप है कि यह हमला पूर्व विवाद की वजह से किया गया है। दरअसल, दो महीने पहले शाकिर के भाई जावेद का सलमान से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उस मामले की गवाही में शाकिर का नाम लिखवाया गया था। तभी से सलमान, शाकिर पर गवाही ना देने का दबाव बना रहा था और अब इसी रंजिश में यह हमला किया गया।
हमले के बाद घायल शाकिर शाह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास जारी हैं।