आम आदमी पार्टी ने उठाई मजदूरों की आवाज
एडीएम राजीव श्रीवास्तव पहुंचे रैन बसेरा, मजदूरों की देखी समस्याएं
रैन बसेरा चौक पर नहीं है शौचालय और सफाई की सुविधा
आप ने बालक छात्रावास रोड पर मजदूरों के लिए शेड और पानी की व्यवस्था की मांग
तेज धूप-बारिश में खड़े रहते हैं मजदूर, आप ने ज्ञापन सौंपकर मांगा शेड
संदीप वाईकर बैतूल
आम आदमी पार्टी जिला इकाई द्वारा शहर के रैन बसेरा चौक, बालक छात्रावास रोड पर प्रतिदिन खड़े होकर काम की तलाश में आने वाले सैकड़ों मजदूरों की मूलभूत समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन को अवगत कराया गया। जिला अध्यक्ष शैलेष कुमार वाईकर के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन सौंपते हुए मजदूरों की परेशानियों की ओर ध्यान आकर्षित किया। एडीएम राजीव श्रीवास्तव और एसडीएम रैन बसेरा चौक पर पहुंचे और मौके पर मजदूरों के बैठने, पेयजल, साफ-सफाई व शौचालय की बदहाल स्थिति को देखा।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष शंकर पेंदाम, कार्यालय प्रभारी गोपाल झरबड़े, शमीम अहमद सहित पार्टी कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में मजदूर उपस्थित थे। यहां एडीएम राजीव श्रीवास्तव को मजदूरों की समस्याओं से अवगत कराते हुए तत्काल समाधान की मांग की गई।
ज्ञापन में बताया गया कि नेहरू पार्क चौपाटी के पास बालक छात्रावास रोड चौराहे पर प्रतिदिन 200 से 300 मजदूर ग्रामीण अंचलों से आकर काम की तलाश में एकत्र होते हैं। यहां से शहर के लोगों द्वारा मजदूरों को काम पर ले जाया जाता है। लेकिन इस चौक पर मजदूरों के बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है, न ही पीने के पानी की सुविधा है। गर्मियों में मजदूर तेज धूप में खड़े रहने को मजबूर हैं, वहीं बारिश के मौसम में भीगते हुए खड़े रहना पड़ता है।
ज्ञापन में कहा गया कि चौक के पास ही शासकीय भूमि उपलब्ध है, जहां एक शेड बनवाया जा सकता है। यदि इस जगह पर मजदूरों के लिए छाया और पीने के पानी की स्थायी व्यवस्था हो जाए, तो उन्हें राहत मिलेगी और वे गर्मी, धूप और बारिश से सुरक्षित रह सकेंगे।
- सार्वजनिक शौचालय की हालत खराब
इसके साथ ही इस चौराहे पर स्थित सार्वजनिक शौचालय की हालत भी बेहद खराब बताई गई। शौचालय गंदगी से भरा हुआ है और वहां पानी की टंकी नहीं होने के कारण सफाई नहीं हो पा रही है। मजदूरों को इससे काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।
ज्ञापन में यह भी बताया गया कि चौक पर आसपास की दुकानों द्वारा कचरा फेंका जाता है, जिससे पूरे इलाके में बदबू और गंदगी फैली रहती है। नगर पालिका द्वारा यहां सफाई नहीं कराई जाती, जिससे मजदूरों को गंदगी में रहना पड़ता है।
- मजदूरों को श्रम विभाग द्वारा पहचान पत्र जारी किए जाए
आप नेताओं ने यह भी बताया कि कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग यहां आकर मजदूरों के बीच छिप जाते हैं, जिससे सुरक्षा की दृष्टि से खतरा बना रहता है। इसलिए मजदूरों को नगर पालिका या श्रम विभाग द्वारा पहचान पत्र जारी किए जाने चाहिए, ताकि असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण हो सके। आप पार्टी ने प्रशासन से मांग की है कि मजदूरों की परेशानियों को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द शेड का निर्माण कर, पीने के पानी, शौचालय और सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि यह स्थान मजदूरों के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक बन सके।