शैक्षणिक विषयवार प्रदर्शनी संपन्न
सह संपादक अनिल चौधरी
इंदौर। I.A.T.V. Educational Academy में रविवार को विषयवार शैक्षणिक प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने ज्ञान, रचनात्मकता एवं वैज्ञानिक कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य छात्रों में विषयों के प्रति जिज्ञासा, नवाचार तथा व्यवहारिक अधिगम को प्रोत्साहित करना था।
शैक्षणिक प्रदर्शनी के दूसरे दिन दिल्ली पब्लिक एलीमेंट्री स्कूल की आदरणीय प्राचार्या श्रीमती रेशमा जुनेजा मैडम मुख्य अतिथि तथा रैंकर्स इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या श्रीमती ममता द्विवेदी मैडम विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। अतिथियों ने रिबन काटकर प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ किया और विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए मॉडलों व प्रोजेक्ट्स की सराहना की।इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष रामनारायण अग्रवाल, उपाध्यक्ष शुभाषचंद्र राठी,मंत्री सतीश गुप्ता, संचालक सदस्य नवनीत जोशी एवं विशाल खंडेलवाल,प्राचार्या श्रीमती शुभारंजन चटर्जी,उपप्राचार्या श्रीमती सारिका शर्मा सहित अनेक सम्माननीय अतिथिगण उपस्थित रहे।
साथ ही इंदौर अनाज तिलहन व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष काशीनाथ गोयल, इंदौर अनाज तिलहन परमार्थिक न्यास के सदस्य वरुण मंगल
भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। अतिथियों ने विद्यालय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे रचनात्मक प्रयासों एवं विद्यार्थियों में प्रायोगिक ज्ञान विकसित करने की पहल की भूरि–भूरि प्रशंसा की।
कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

