मोदी की फोटो छपी टी-शर्ट बांटने के मामले में कार्रवाई, तीन लोगों पर दर्ज किया मामला

  • Share on :

छिंदवाड़ा।  मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनावों की सरगर्मी जारी है। इस दौरान आचार संहिता उल्लंघन के मामले भी सामने आ रहे हैं। ताजा मामला छिंदवाड़ा का है। हर्रई बस स्टैंड पर मोदी की फोटो छपी टी-शर्ट बांटने के मामले में कार्रवाई की गई है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
एसआई टीडी धार्वे ने बताया कि हर्रई नपा के राजस्व निरीक्षक अतीश डागोरिया ने सोमवार को शिकायत की है कि लोकसभा चुनाव के तहत लगी आचार संहिता का उल्लंघन कर हर्रई बस स्टैंड पर मोदी की फोटो छपी टी-शर्ट लोगों में बांटी जा रही थी। इसका वीडियो भी सामने आया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अभिषेक साहू, सुमित गुप्ता और नरेन्द्र राय के खिलाफ धारा 127 ए, 123 (1) (बी), लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 171 बी, 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कुंडीपुरा टीआई मनोज बघेल ने बताया कि आचार संहिता के दौरान वार्ड नंबर 17 पार्षद बलराम साहू और माइकल रामबाग क्षेत्र में कैलेंडर बांट रहे थे। परासिया जनपद पंचायत में पदस्थ उपयंत्री भावना नागवंशी की शिकायत के आधार पर धारा 188 और 171 ई के तहत मामला दर्ज किया गया है। इधर चांद पुलिस ने प्रार्थी आदित्य ठाकुर की शिकायत पर भाजपा प्रत्याशी की छवि धूमिल करने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने वाले अंकित और राजेन्द्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper