JG स्कूल महू के आदेश पंवार ने CBSE 12वीं में प्राप्त किए 95% अंक — माता-पिता का नाम किया रोशन
स्व. एडवोकेट संतोष पंवार व माता श्रीमती देवकन्या पंवार के सुपुत्र की ऐतिहासिक सफलता
रणजीत टाइम्स |
महू: JG स्कूल, महू के मेधावी छात्र आदेश पंवार ने CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा में 94.6% अंक प्राप्त कर न केवल अपने विद्यालय, बल्कि समस्त महू क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।
स्वर्गीय एडवोकेट श्री संतोष पंवार और माता श्रीमती देवकन्या पंवार के पुत्र आदेश ने विपरीत परिस्थितियों में भी परिश्रम और लगन से यह कीर्तिमान स्थापित किया। उनकी इस सफलता पर स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों, परिवारजनों और शुभचिंतकों ने हर्ष जताया है।
विद्यालय के प्राचार्य ने कहा,
"आदेश शुरू से ही अनुशासित, प्रतिभाशाली और लक्ष्य के प्रति समर्पित छात्र रहा है। उसकी यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्वरूप है।"
परिजनों ने कहा कि यह परिणाम आदेश की कठिन मेहनत और दिवंगत पिता के संस्कारों की छाया का प्रतिफल है। मां देवकन्या पंवार ने इस मौके पर भावुक होकर कहा,
"यह सिर्फ परीक्षा नहीं थी, यह मेरे बेटे का संघर्ष और पिता के सपनों को सच करने का सफर था।"
रणजीत टाइम्स परिवार की ओर से आदेश पंवार को इस असाधारण उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं।