खबर का असर.... कांग्रेस के दबाव में झुका प्रशासन, रोड निर्माण पूर्ण – जीतू पटवारी 10 अप्रैल को चोरल में जताएंगे आभार!
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी के नेतृत्व और निर्देशन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए आंदोलन का बड़ा असर देखने को मिला। सिमरोल क्षेत्र की जर्जर रोड और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ उठाई गई आवाज़ पर प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और आज पंचायत की मुख्य सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया गया है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश सिलवाडिया और राकेश पाटीदार लंबे समय से इस मुद्दे को लेकर तहसील स्तर पर संघर्ष कर रहे थे। जब यह मामला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं चोरल सरपंच अशोक सैनी जी के पास पहुंचा, तो उन्होंने त्वरित निर्णय लेते हुए प्रशासन का घेराव किया और दो दिन में कार्य नहीं होने पर चक्का जाम की चेतावनी दी थी।
प्रशासन ने जनआक्रोश को गंभीरता से लेते हुए रोड निर्माण का कार्य आरंभ कर दिया, और चक्का जाम की नौबत आने से पहले ही कार्य पूरा कर लिया।
इस आंदोलन में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे कांग्रेस जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव, वरिष्ठ नेता मनीष पटेल, पदम मसकरा, आलोक पुरे, नरसिंग भाई, राजेश वर्मा, मुकेश बुंदेला, दीपक सैनी, हेमंत शर्मा, शैलेश जाट, भाया पटेल, संजू सैनी, पीयूष सैनी, कैलाश बुंदेला, डॉ. सद्दाम खान, नकुल सेन, संतोष सैनी आदि। अंत में शैलेश जाट ने सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं का आभार व्यक्त किया।
प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी 10 अप्रैल को चोरल पहुंचकर अपने समर्पित कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करेंगे और जनता से संवाद करेंगे।