घरों के पास से जा रही हाइटेंशन लाइन को लेकर प्रशासन ने किया अलर्ट

  • Share on :

इंदौर। बारिश शुरू हो चुकी है और घरों के पास से जा रही हाइटेंशन लाइन की वजह से हर साल कई लोगों की जान जाती है। इंदौर एम.पी. ट्रांसको (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) की पहल पर और नगर निगम इंदौर के सहयोग से शहर में एक्स्ट्रा हाइटेंशन लाइनों के नजदीक एवं नीचे बनाए गए अनाधिकृत एवं असुरक्षित निर्माणों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। 
एम.पी. ट्रांसको की साउथ जोन इंदौर - महालक्ष्मी 132 के.व्ही. एक्स्ट्रा हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से कुछ दिनों पहले दो दुर्घटनाएं हुई, जिसमें दो पुरुष एवं एक महिला गंभीर रूप से प्रभावित हुई थी। यह एक्स्ट्रा हाईटेंशन लाइन रहवासी इलाके इदरीस नगर, मूसाखेड़ी से गुजरती है। एक्स्ट्रा हाइटेंशन लाइन की पेट्रोलिंग के दौरान यह संज्ञान में आया कि इस लाइन के लोकेशन नं. 117 एवं 118 के समीप कुछ रहवासियों ने अपने मकान की छत के बिल्कुल नजदीक बाउंड्रीवाल एवं अन्य निर्माण कर लिया था। 132 के.व्ही. एक्स्ट्रा हाईटेंशन लाइन के इंडक्शन जोन में आने से यह दुर्घटनाएं हुई थी। चेतावनी और नोटिस के बावजूद जोखिम भरे निर्माण न हटाने के कारण उक्त दुर्घटना घटित हुई थी।  
कुछ दिनों पूर्व इंदौर की इन लोकेशनों पर स्थित मानव जीवन के लिए खतरा बन चुके कुछ अनाधिकृत निर्माण हटाए गए थे और फिर इन्हीं के नजदीक लोकेशन 102 और 103  के समीप आधा दर्जन से अधिक निर्माण रहवासियों ने स्वयं खतरे को समझ कर तुड़वा लिया, हालांकि संबंधित मकान मालिकों को पूर्व में भी नोटिस देकर उन्हें खतरे के प्रति आगाह करा दिया गया था।
इंदौर स्थित एम.पी. ट्रांसको के अधीक्षण अभियंता राजीव अग्रवाल, नीलम खन्ना एवं प्रदीप राघव ने कलेक्टर आशीष सिंह से मुलाकात कर एक्स्ट्रा हाइटेंशन लाइन के समीप बनाए इन असुरक्षित निर्माण कार्यों के कारण होने वाली गंभीर दुर्घटनाओं की आशंका से अवगत कराया। एमपी ट्रांसको के अधिकारियों ने उनसे इंदौर शहर में इस तरह  मानव जीवन के लिए जोखिम भरे इन निर्माणों को तुरंत हटवाने का अनुरोध किया था, जिस पर कार्यवाही करते हुए नगर निगम प्रशासन की उपस्थिति में मकान मालिकों ने इन खतरे और जोखिम भरे निर्माणों को तुड़वाया है।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper