अक्षय तृतीया सामूहिक विवाह : विधायक मेव ने वर वधु को सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दी

  • Share on :

दीपक तोमर खरगोन जिला ब्योरो चीफ 

मंडलेश्वर ।अक्षय तृतीया पर  के अवसर पर विधायक राजकुमार मेंव। महेश्वर तहसील के ग्राम माचलपुर मैं गुर्जर समाज  का सामूहिक      सम्मलेन ,ग्राम उमिया धाम करौंदिया पाटीदार समाज सामूहिक , बर्ड ढक्कन आदिवासी  सामूहिक सम्मेलन ,  कसरावद तहसील के लेप पुनर्वास में भी में मेकल केवट समाज का सामूहिक सम्मेलन श्रीनगर कॉलोनी स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण मालवी गारी भारुड समाज के 24 जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ।यह सामूहिक विवाह गायत्री परिवार के पंडितों रामजी पाटीदार संजय पाटीदार और धर्मेन्द्र मुकाती ने वैदिक पद्धति से सम्पन्न कराए। इस अवसर पर महेश्वर विधायक ने समारोह में पहुंचकर सभी जोड़ो को शुभाशीष प्रदान किया।इस अवसर पर अपने चिरपरिचित अंदाज में नर्मदे हर का तीन बार उदघोष किया और सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे अब नया जीवन शुरू कर रहे है अच्छे विचारों के साथ माता पिता की सेवा करे परिवार को साथ में लेकर अपना जीवन आगे बढ़ाए और निरंतर प्रगति करें।विधायक मेव ने सभी इन सभी समाज  के सामूहिक सम्मेलनों में सभी जोड़ो को 11 सौ रूपये साथ ही विवाह सम्पन्न करने पहुंचे सभी पंडितों  और घोड़े वालों  एवं ढोल वाले को भी  11 सौ रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की।सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कसरावद विधायक सचिन यादव भी शामिल हुए उन्होंने  सभी जोड़ो को एक एक ओवन सेट भेंट किया इस अवसर पर यादव ने विशेषकर वधुओं को इस बात का संकल्प लेने को कहा को वे अपने सास ससुर की इस अवसर पर उपस्थित कपूर पाटीदार प्रवीण पाटीदार  महेश्वर मंडल अध्यक्ष विक्रम पटेल मनोज शर्मा विक्की पाटीदार जीतू केवट कसरावद पूर्व विधायक आत्माराम पटेल

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper