श्रीमती अपर्णा दुबे सहित सभी प्रतिभागी किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों को सहभागिता की मान्यता स्वरुप संस्था द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया

  • Share on :

रणजीत टाईम्स-अनिल चौधरी
राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान द्वारा आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासनिक एवं प्रबंधकीय अकादमी मध्य प्रदेश भोपाल में किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों का परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 मई से 17 मई तक आयोजित किया गया। आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में इंदौर किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य श्रीमती अपर्णा दुबे ने सम्मिलित होकर सक्रिय भागीदारी निभाई। समापन कार्यक्रम में श्रीमती अपर्णा दुबे सहित सभी प्रतिभागी किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों को सहभागिता की मान्यता स्वरुप संस्था द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। श्रीमती अपर्णा दुबे ने बताया कि आयोजित प्रशिक्षण में सदस्यों को विधि से संघर्षरत बच्चों से संबंधित मामलों की जांच,सुनवाई, पुनर्वास जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं के साथ किशोर न्याय अधिनियम, पोक्सो, भारतीय न्याय संहिता, बाल श्रम निषेध अधिनियम, बाल विवाह निषेध अधिनियम एवं अन्य कानून के संबंध में विशेषज्ञों द्वारा सूक्ष्मता के साथ जानकारी प्रदान की गई।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper