लोकायुक्त विभाग की सक्रियता के बीच जिला अभियोजन अधिकारी आशीष जी खरे से रणजीत टाइम्स के सह-संपादक आदित्य शर्मा की महत्वपूर्ण मुलाकात
इंदौर। भ्रष्टाचार पर सख्ती और पारदर्शिता को मज़बूती देने में अग्रणी लोकायुक्त विभाग के जिला अभियोजन अधिकारी श्री आशीष जी खरे से रणजीत टाइम्स के सह-संपादक आदित्य शर्मा ने विशेष शिष्टाचार भेंट की।
यह मुलाकात इसलिए खास मानी जा रही है क्योंकि यह सीधे तौर पर लोकायुक्त विभाग की कार्यशैली, जांच व्यवस्था और जनहित में उठाए जा रहे कड़े कदमों पर केंद्रित रही।
बैठक के दौरान आदित्य शर्मा ने लोकायुक्त विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियानों, मामलों की निष्पक्ष कार्रवाई, तथा प्रशासनिक जवाबदेही को लेकर विस्तृत चर्चा की।
श्री खरे ने स्पष्ट कहा कि लोकायुक्त विभाग का प्रत्येक कदम भ्रष्टाचार-विरोधी संकल्प और शून्य-सहनशीलता नीति पर आधारित है।
इस अवसर पर आदित्य शर्मा ने सम्मान स्वरूप देवी अहिल्या माता की भव्य फोटो-फ्रेम भेंट की।
श्री खरे ने इसे प्रेरणा और सद्भाव का प्रतीक बताते हुए धन्यवाद व्यक्त किया तथा कहा कि लोकायुक्त विभाग और मीडिया का पारदर्शी संवाद, जनहित में निर्णायक भूमिक निभाता है।
मुलाकात सम्मान, जागरूकता और लोकायुक्त विभाग की मजबूत भूमिका पर केंद्रित एक प्रभावशाली क्षण साबित हुई।

