अमित बामोर जी, सिमरोल टीआई, ने दी गोपाल गावंडे जी को रणजीत टाइम्स के 10 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई एवं शुभकामनाएँ
सिमरोल। सिमरोल टीआई अमित बामोर जी ने रणजीत टाइम्स के 10 सफल वर्ष पूर्ण होने पर प्रधान संपादक गोपाल गावंडे जी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि रणजीत टाइम्स ने बीते एक दशक में भरोसेमंद, सटीक और सकारात्मक पत्रकारिता की मिसाल पेश की है, जिसका श्रेय गोपाल गावंडे जी के नेतृत्व, उनकी दूरदृष्टि और टीम के समर्पित प्रयासों को जाता है।
अमित बामोर जी ने कहा कि गोपाल जी ने अपने कार्यकाल में मीडिया जगत में निष्पक्षता, अनुशासन और जनसरोकारों को प्राथमिकता देते हुए एक मजबूत पहचान स्थापित की है। उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की कि आने वाले वर्षों में भी रणजीत टाइम्स इसी तरह समाजहित, पारदर्शिता और जनसमस्या समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहेगा।
साथ ही बामोर जी ने यह भी कहा कि 10 वर्ष की यह उपलब्धि केवल एक संस्था का सफ़र नहीं, बल्कि विश्वास, परिश्रम और जनसेवा की कहानी है। उन्होंने गोपाल गावंडे जी और उनकी पूरी टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि रणजीत टाइम्स आने वाले समय में और भी ऊँचाइयों को प्राप्त करे।

