ग्राम मगरखेड़ी में माया कंपनी के पास इक्को कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर
पंचायत सचिव हुआ गंभीर घायल, घायल को पहुंचाया अस्पताल
शिवकुमार राठौड़ कसरावद
कसरावद.खलटाका पुलिस चौकी क्षेत्र के मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार हादसे हो रहे हैं।वही गुरुवार को भी एक ईको कार ने बाइक सवार व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर ग्राम मगरखेड़ी में बंद पड़ी माया कंपनी के पास गुरुवार शाम चार बजे के करीब मगरखेड़ी से निमरानी की और जा रहे बाइक सवार को इको कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार राकेश पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया।साथ ही इको वाहन भी कंपनी की बाउंड्री में जाकर घुस गया। वही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी एंबुलेश को सूचना देने पर भी एंबुलेश समय पर नही पहुंच पाई तो ग्रामीणों ने अपने निजी वाहन से घायल सचिव को धामनोद अस्पताल पहुंचाया।वही घायल व्यक्ति ग्राम पंचायत चिचली में सचिव के पद पर कार्यरत हैं।

