इन्दौर नेहरू पार्क पर श्री चिड़ार समाज चुनाव समिति की अहम बैठक संपन्न हुई
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
इंदौर। आज इन्दौर नेहरू पार्क पर श्री चिड़ार समाज चुनाव समिति की अहम बैठक संपन्न हुई जिसमें 21 दिसंबर में होने वाले श्री चिड़ार समाज के चुनाव को लेकर चुनाव सुचारू रूप से कैसे हो उसे लेखकर अहम निर्णय लिए गए चुनाव प्रक्रिया किस प्रकार से हो , सभी मीटिंग में उपस्थित लोगों ने अपने अपने सुझाव दिए क्योंकि आज तक के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि श्री चिड़ार समाज के लोग लोकतांत्रिक तरीके से श्री चिड़ार समाज का अध्यक्ष चुनेंगे, क्योंकि इसके पहले जो भी अध्यक्ष बने है वोह समाज के पंचों द्वारा अध्यक्ष चुने गए है परंतु इस बार इतिहास में पहली बार लोकतांत्रिक तरीके से अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष के लिए चुनाव होंगे जिसमें कोई भी स्वतंत्र रूप से चुनाव में खड़ा हो सकता है श्री चिड़ार समाज के लोग इसे चुनाव महोत्सव समझ कर बढ़ जड़कर हिस्सा ले रहे है एवं घर घर जाकर चुनाव का प्रचार प्रसार कर रहे है आगामी 21 दिसंबर को स्थान 65 शिव मंदिर मुसाखेड़ी में चुनाव की तारीख सुनिश्चित कर दी गई है और 10 दिसंबर तक जो लोग चुनाव लड़ना चाहते हैं वह स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ सकते है 21 दिसंबर को चुनाव के पश्चात भोजन प्रसादी की भी व्यवस्था की गई है।

