आनंद विकास शिक्षा प्रसार समिति ने कराया सामूहिक विवाह सम्मेलन

  • Share on :

ब्यूरो चीफ दिव्यानंद अर्गल 
गोहद।  आनंद विकास शिक्षा प्रचार समिति के तत्वाधान में सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया, यह आयोजन राम जानकी मंदिर भिंड रोड गोहद चौराहे पर किया गया, समिति के द्वारा चार वर - वधू के जोड़ों का विवाह संपन्न किया गया, वर बधु ने एक दूसरे को फूलो की माला पैनल और समिति के द्वारा चारों जोड़ों पर फूलों की वर्षा की गई| आम जनता और वर वधु के पारिवारिक सदस्यों ने वर - बधु को आशीर्वाद दिया, आनंद विकास शिक्षा प्रसार समिति के इस वैवाहिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में युवा नेता बीजेपी प्रशांत आर्य, प्रमोद कामत (पार्षद), मुनेश तोमर (पार्षद), दिनेश बौद्ध (आनंद समिति के प्रदेश सचिव) ,लाला राम चौरसिया आदि अन्य समिति के सदस्य उपस्थित रहे, और समिति के द्वारा उपहार भेंट किए गए | समिति के सदस्यों द्वारा मंत्रों का उच्चारण कर पूरे हर्षोल्लास और रीति रिवाज के साथ वर बधु की शादी संपन्न कराई गयी, दिनेश बौद्ध जी ने कहा सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन सामाजिक कुरीतियों को खत्म करता है और गरीब लोग दहेज से बचते हैं यह एक सामाजिक परिवर्तन का कार्य है हम सभी को इस कार्य को मिलजुल कर करना चाहिए जिससे समाज में पहले विकृतियों को खत्म किया जा सके, एवं आयोजक समिति सदस्य लालाराम चौरसिया जी ने बताया कि 28 दिसंबर माह में हम पुनः सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन करेंगे|

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper