श्री शांतिनाथ भगवान के लीड्स गार्डन सिटी में नूतन जिनालय की घोषणा

  • Share on :

राजेश धाकड़
महालक्ष्मी श्री संघ में आयोजित भव्य चतुर्विध धर्मसभा में तीन आचार्यों— प. पू. श्रीमद विजय पद्मभूषण रत्न सुरीश्वरजी म.सा.,श्रीमद विजय जिनसुंदर सुरीश्वरजी म.सा.,श्रीमद विजय धर्मबोधि सुरीश्वरजी म.सा.तथा पन्यास प्रवर श्री तत्वरुचि विजयजी म.सा., पन्यास श्री ऋषभरत्न विजयजी म.सा., कुल ठाणा 18 एवं साध्वीश्री भक्ति रेखाश्रीजी म.सा. कुल ठाणा 3 की पावन उपस्थिति में दिव्य धर्मवर्षा हुई।
इस पवित्र अवसर का पुण्यलाभ जयन्ती श्री श्रीमाल के निवास पर समस्त महालक्ष्मी श्री संघ को प्राप्त हुआ।
धर्मसभा में प.पू. साधु भगवंतों ने प्रेरणा देते हुए कहा कि—
“आज धर्म प्रेम बढ़ रहा है परंतु प्रेम धर्म कम होता जा रहा है। परिवारों में आपसी प्रेम ही वास्तविक सुख का माध्यम है। जब मनुष्य प्रेम धर्म अपनाता है, तभी वास्तविक धर्म प्रेम स्वतः प्राप्त हो जाता है।”
सभा में लीड्स गार्डन सिटी, बड़ा बांगड़दा में श्री शांतिनाथ भगवान के नूतन जिनालय स्थापना की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई, जिसे उपस्थित सभी धर्मानुरागियों ने हर्षपूर्वक स्वीकार किया।

धर्मसभा में विशेष रूप से उपस्थित
श्री जयन्ती श्री श्रीमाल श्री शैलेन्द्र सुराना समर्पण ग्रुप के श्री विनोद जैन श्री भगवतीलाल भाटेवरा (महालक्ष्मी नगर जैन संघ)श्री रवीन्द्रपोखरना लीड्स गार्डन सिटी के श्री आलीशजी जैन,सहित अनेक धर्म साधकगण।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper