मुसाखेड़ी क्षेत्र स्थित श्रेयांश पब्लिक स्कूल का वार्षिक

  • Share on :

सह संपादक अनिल चौधरी
इंदौर। इंदौर के मुसाखेड़ी क्षेत्र स्थित श्रेयांश पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव शुक्रवार को इंदौर के आरएनटी मार्ग स्थित रविंद्र नाट्य गृह में उत्साह के साथ संपन्न हुआ... स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती सीमा श्रीवास्तव ने बताया कि आज वार्षिक उत्सव के दौरान विद्यार्थियों ने कृष्ण लीला की थीम को भावपूर्ण दर्शाते हुए भगवान श्री कृष्ण के जीवन दर्शन एवं आदर्श को बताते हुए शानदार प्रस्तुतियां दी... इस दौरान विद्यार्थियों के साथ ही उनके पालकों को भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को देखने के लिए आमंत्रित किया गया था... पालकगण अपने नौनिहालों की प्रस्तुतियों को देखकर भाव विभोर हो उठे... 
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में एस.सी.एम.यू भोपाल की साइंटिफिक ऑफिसर डॉक्टर प्रीति गायकवाड, विशेष अतिथि के रूप में रोटरी क्लब ऑफ इंदौर मेघदूत के पूर्व अध्यक्ष  मनीष शर्मा, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रथम एकेडमी हायर सेकेंडरी स्कूल मूसाखेड़ी के प्रिंसिपल तथा श्रेयांश पब्लिक स्कूल के बोर्ड परिषद के श्री भूपेंद्र ठाकुर उपस्थित थे। इसके पूर्व आयोजन का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ... अतिथियों ने भी शानदार प्रस्तुतियों के लिए विद्यार्थियों की सराहना की... इस दौरान प्रतिभावान विद्यार्थियों को मंच से पुरस्कृत एवं सम्मानित भी किया गया.... श्रेयांश पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल सीमा श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में स्कूल मुसाखेड़ी क्षेत्र में कक्षा नर्सरी से 10वीं तक संचालित किया जा रहा है... स्कूल निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ ही संस्कृति एवं खेल में भी उचित प्लेटफार्म प्रदान करता है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper