थाना खजराना की एक और बड़ी कार्रवाई – ब्राउन शुगर के साथ आरोपी गिरफ्तार

  • Share on :

राजेश धाकड़
इंदौर। थाना खजराना पुलिस ने नशे के खिलाफ मुहिम में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने रंगून गार्डन, एमआर-10 रोड खजराना क्षेत्र से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 8.8 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹80,000 बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी गोलू उर्फ अकबर पिता दिलावर शेख (उम्र 27 वर्ष) निवासी तंजीम नगर, खजराना, इंदौर है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्वयं भी नशे का आदी है और अपनी लत पूरी करने के लिए सस्ते दामों पर ब्राउन शुगर खरीदकर, अन्य नशे के शिकार लोगों को महंगे दामों पर बेचता था।
आरोपी के विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल अन्य साथियों के बारे में जानकारी ली जाएगी।
पुलिस अधीक्षक से लेकर थाना प्रभारी तक सक्रिय
इंदौर में मादक पदार्थों की तस्करी और आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त श्रीमान संतोष कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह, डीसीपी झोन-2 श्री हंसराज मीणा, एडीसीपी झोन-2 श्री अमरेन्द्र सिंह तथा एसीपी खजराना श्री कुंदन मंडलोई द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
इन्हीं निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव ने एक विशेष टीम गठित की, जिसने गुप्त सूचना के आधार पर लगातार प्रयास करते हुए यह कार्रवाई की।
टीम में इन अधिकारियों की सराहनीय भूमिका रही:
निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव, उप निरीक्षक अनिल गौतम, संदीप पटेल, सहायक उप निरीक्षक राकेश परमार, प्रधान आरक्षक अशोक रघुवंशी, रामकृष्ण रघुवंशी, पंकज सांवरिया, अजीत यादव, आरक्षक प्रदीप सूर्यवंशी एवं शुभम सिंह।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper