थाना खजराना पुलिस की तत्परता से मिली एक और सफलता,कुछ ही समय में झपटमारी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, 10 मोबाइल फोन व बिना नंबर की मोटरसाइकिल जप्त

  • Share on :

राजेश धाकड़

थाना खजराना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए झपटमारी की घटना का सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर दो आरोपियों को कुछ ही समय में पकड़ लिया। आरोपियों के पास से कुल 10 चोरी के मोबाइल फोन एवं बिना नंबर की मोटरसाइकिल विधिवत जप्त की गई। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में मौका देखकर झपटमारी को अंजाम देते थे और अपने शौक पूरे करने के लिए लगातार अपराध कर रहे थे। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के हाथ–पैर में चोट भी आई।

घटना की जानकारी
फरियादी प्रकाश माली पिता किशोर माली, निवासी ग्राम कलजाना, तहसील बड़नगर, जिला उज्जैन ने थाना खजराना पर आकर बताया कि दिनांक 22/11/2025 को वह साहिल रेसिडेंसी, सर्वेश रोड, रॉबर्ट चौराहे के पास बैठा था। तभी बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने उसके हाथ में रखा Vivo V27 मोबाइल झपट्टा मारकर बंगाली चौराहे की ओर भाग गए। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 960/25 धारा 304(1) BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

कैसे पकड़े गए आरोपी

जांच के दौरान क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें आरोपियों की गतिविधियां दिखाई दीं। मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी कर्बला कुआं, खजराना क्षेत्र में मोटरसाइकिल के साथ मौजूद हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव ने तत्काळ टीम रवाना की। पुलिस को देखकर आरोपी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को हिरासत में ले लिया।

गिरफ्तार आरोपी

 सलमान उर्फ मच्छी उर्फ अमान पिता सलीम शेख, उम्र 25 वर्ष
निवासी – सुपारी वाली गली, जल्ला कॉलोनी, खजराना इंदौर,सब्जी का ठेला चलाता है, अशिक्षित)साहिल उर्फ चिट्टू पिता शकूर खान, उम्र 22 वर्ष निवासी – 148, जल्ला कॉलोनी, खजराना इंदौर(ई-रिक्शा चालक, 4th तक शिक्षित)

जप्त मशरूका

Vivo V27S मोबाइल फोन (मूल्य लगभग ₹1,80,000, IMEI – 863067066119699)विभिन्न कंपनियों के कुल 10 मोबाइल फोन एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे अपने शौक पूरे करने के लिए झपटमारी करना शुरू कर चुके थे। पुलिस अब उनसे अन्य थानों की वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में की गई कार्रवाई

पुलिस आयुक्त इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह एवं डीसीपी जोन 02 श्री कुमार प्रतीक के मार्गदर्शन में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
जोन 02 के एडीशनल डीसीपी श्री अमरेन्द्र सिंह एवं एसीपी श्री कुंदन मंडलोई के नेतृत्व में थाना प्रभारी खजराना निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव ने विस्तृत कार्ययोजना बनाकर टीमें लगाई थीं।

कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका

निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव, उपनिरीक्षक अनिल गौतम, उपनिरीक्षक संदीप पटेल, उपनिरीक्षक घनश्याम मिश्रा,
सउनि खेमराज जाटव, प्रआर जितेंद्र गुर्जर, पंकज सांवरिया, अजीत यादव, नरेश चौहान, आर. शुभम सिंह, जबर सिंह धाकड़
का सराहनीय योगदान रहा।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper