आर्ट ऑफ़ गिविंग 2025 — इंदौर में जरूरतमंद बच्चों को मिली पढ़ाई की सौगात

  • Share on :

राजेश धाकड़

इंदौर। "आर्ट ऑफ़ गिविंग 2025" अभियान के अंतर्गत इंदौर में 'नेबरगुड थीम' पर एक विशेष सेवा गतिविधि का आयोजन किया गया। इस आयोजन में घुमंतू कार्य और संस्था धर्मवीर के सहयोग से जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई। इस सराहनीय पहल का नेतृत्व मध्यप्रदेश की ब्रांड एम्बेसडर अधिवक्ता मानसी जैन ने किया।

इस अवसर पर बच्चों को पेन, पेंसिल, कॉपियां और अन्य आवश्यक अध्ययन सामग्री भेंट की गई। बच्चों के चेहरों पर खिली मुस्कान और उनकी आंखों में पढ़ाई के प्रति चमक इस अभियान की सफलता को बयां कर रही थी।

मानसी जैन ने इस मौके पर कहा, "आर्ट ऑफ़ गिविंग केवल एक अभियान नहीं, बल्कि भावनाओं और अवसरों को साझा करने का माध्यम है। यह एक ऐसा मंच है, जो समाज को जोड़ने और जरूरतमंदों की मदद करने की प्रेरणा देता है।"

इस अभियान में स्थानीय युवाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे यह सेवा प्रयास और अधिक प्रभावशाली बन गया। आयोजन का उद्देश्य केवल सामग्री देना नहीं, बल्कि बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित करना और समाज में सकारात्मक बदलाव लाना रहा।

यह आयोजन इस बात का प्रतीक बना कि जब समुदाय एकजुट होकर छोटे प्रयास करता है, तो बड़े बदलाव की नींव रखी जा सकती है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper