इंदौर में बारिश के आते ही बिजली विभाग की पोल खुल जाती है....

  • Share on :

इंदौर के अधिकांश हिस्सों में विद्युत आपूर्ति सप्लाय सिस्टम विफल हो जाता है.... जनता गर्मी के प्रकोप अंधेरे में कैद होती है ... जिम्मेदार अधिकारियों के जवाब भी  हैरत भरे हैं.... पॉलोग्राउंड क्षेत्र के एई  श्रीमान खरे का कहना है कि जरा सी बारिश हो ओर आपका सिस्टम विफल हो जाता है  तब अधिकारी का कहना है कि तकनीकी दिक्कत को ढूंढा जा रहा है... हम इसमें क्या करे,प्रयास कर रहे है, हर बार जरा बारिश हो ओर आपका विद्युत सप्लाय सिस्टम फैल होता हे?इस पर खरे कहते है.... सर ,थोड़ा सह लीजिए ... तकनीकी विफलता के पॉइंट ढूंढ लेंगे...। मध्यप्रदेश के विद्युत विभाग के अफसरों के वजह से आम जनता को खूब सजा भुगतना पड़ती है....! दो दिन बाद ही इंदौर में कैबिनेट  की बैठक होगी ... । बिजली विभाग कितना मुस्तैद दिखेगा यहां इसका मूल्यांकन भी होगा....। जनता परेशान हो रही है सिस्टम को अधिकारी दुरुस्त करने में असफल  हो रहे हैं।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper