बाबा श्री पारमार्थिक ट्रस्ट  के द्वारा  निःशुल्क स्वास्थ्य और कैंसर जांच शिविर आयोजन, शिविर में पहुंचे एक हजार से अधिक मरीज

  • Share on :

ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर।  देश में प्रतिवर्ष करीब 14 लाख नए कैंसर रोगी मिलते हैं। लगातार खांसी या आवाज में बदलाव, त्वचा में परिवर्तन और कड़कपन, मुंह के अंदर या जीभ पर सफेद अथवा लाल धब्बे, बिना कारण थकान एवं बदन दर्द और लगातार बुखार जैसे लक्षणों से कैंसर की आशंका मजबूत होती है। हालांकि ये सभी लक्षण किसी सामान्य बीमारी के भी हो सकते हैं, लेकिन चिकित्सकीय परीक्षण से ही पता चलेगा कि इन लक्षणों से कैंसर की शुरूआत तो नहीं हो रही है। कैंसर का पता जितनी जल्दी लगेगा, उसका उपचार भी उतना कारगर साबित होगा। 
छोटा बांगड़दा, एयरपोर्ट रोड स्थित बाबाश्री गार्डन पर बाबाश्री पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा शिवोदया वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से आयोजित वृहद निशुल्क स्वास्थ्य एवं कैंसर जांच शिविर में आए चिकित्सकों ने मरीजों को उक्त जानकारियां दीं। शिविर का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर समाजसेवी जगदीश गोयल बाबाश्री, शिवोदया वेलफेयर सोसायटी की प्रमुख भावना अग्रवाल, संस्था अग्र मिलन की श्रीमती तृप्ति गोयल, अनुग्रह अग्रवाल एवं नितिन अग्रवाल  मौजूद रहे ।अरविंदों हास्पिटल के चिकित्सकों के 80 विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम आधुनिक उपकरणों की मदद से मरीजों की जांच की। शिविर में एक हजार से अधिक मरीज पहुंचे, जिनकी जांच एवं परीक्षण का मेराथन दौर करीब पांच घंटे तक चला।
इस शिविर में आने वाले जरूरतमंद मरीजों की शुगर एवं ब्लड प्रेशर, ईसीजी आदि की निशुल्क जांच के साथ ही मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए मरीजों का चयन भी किया जाएगा। साथ ही महिलाओं के लिए विशेष रूप से स्तन कैंसर, बच्चेदानी कैंसर आदि की निशुल्क जांच भी होगी। शिविर में दंत रोग, हड्डी रोग, स्त्री रोग, नेत्र रोग, चर्म रोग, ईएनटी एवं जनरल फिजीशियन विशेषज्ञ भी अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में अग्रवाल समाज के कई संगठनों की सहभागिता रही।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper