भारत और इंग्लैंड दौरे से पहले बोले कोच गंभीर- नायर के चयन ने बताई घरेलू किक्रेट की अहमियत
मुंबई। भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से टेस्ट सीरीज का आगाज होना है। पांच मैचों की इस सीरीज के लिए भारतीय टीम किसी भी वक्त रवाना होगी। इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को मुंबई स्थित हेडक्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। इस दौरान टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने अहम मुद्दों पर चर्चा की। आइये जानते हैं...
टेस्ट कप्तानी मिलने पर शुभमन गिल ने खुशी जताई। उन्होंने कहा- मुझे बहुत खुशी हुई जब मुझे पता चला कि मुझे कप्तान बनाया गया है। यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। ऐसा कोई पर्टिकुलर स्टाइल नहीं है कि मैं कैसा कप्तान बनूंगा। हर किसी का एक पर्सनल स्टाइल होता है, मुझे पसंद है कि खिलाड़ियों से बात करना और उनके साथ बातचीत करना। यह किसी भी टीम के लिए बहुत जरूरी होता है। तभी वे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। बतौर कप्तान मैं आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेने में विश्वास करता हूं।
रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद हाल ही में विराट कोहली ने भी इस प्रारूप को अलविदा कहा था। अब टीम की जिम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर है। इंग्लैंड दौरे से पहले उन्हें भारतीय टीम का टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल ने कहा कि रोहित और विराट की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता। उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि हर दौरे में एक टीम के तौर पर जीतने का दबाव होता है। हमें दो अनुभवी खिलाड़ियों की कमी खलेगी जिन्होंने हमारे लिए खेला है और मैच जीते हैं। उनकी जगह भरना मुश्किल है।
इस दौरान गिल ने यह भी बताया कि उप पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है। उन्होंने कहा- कोई अलग दबाव नहीं है। हर सीरीज का अपना दबाव होता है और हमें दबाव को झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए। हां, दो अनुभवी खिलाड़ी नहीं हैं, लेकिन जिस टीम संयोजन के साथ हम जा रहे हैं, उसमें हमारे पास अनुभव और युवाओं का अच्छा मिश्रण है। इस दौरान गंभीर ने भी टीम की तारीफ की। उन्होंने कहा- आप हमेशा अच्छी स्थिति में रहते हैं। यह इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज है। यह अच्छा प्रदर्शन करने का मौका है। यह एक साफ स्लेट है या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। जो मायने रखता है वह यह है कि हमारे पास वास्तव में एक अच्छी टीम है। हम अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित हैं।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सभी मुकाबले नहीं खेलेंगे। इसकी जानकारी मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भारतीय टीम का एलान करते हुए दी थी। उन्होंने बताया था कि कार्यभार प्रबंधन को देखते हुए बुमराह का सभी मैच में खेलना मुश्किल है। अब कोच गंभीर और कप्तान गिल ने भी बताया कि बुमराह सिर्फ तीन मैच खेलेंगे। यह कौन से तीन मैच होंगे, इसका फैसला अभी नहीं हो सका है।
गिल ने कहा- मुझे लगता है कि हमने पर्याप्त गेंदबाज चुने हैं और हमारे पास तेज गेंदबाजी आक्रमण भी अच्छा है। हमारा तेज गेंदबाजी आक्रमण हमें किसी भी स्थिति में हमें मैच जिताने की काबिलियत रखता है। जब आपके पास जसप्रीत बुमराह जैसा तेज गेंदबाज होता है, तो आप निश्चिंत होते हैं। जब भी वह आते हैं और खेलते हैं तो यह हमारे लिए बहुत बड़ा बढ़ावा होता है।
वहीं, गंभीर ने कहा- हमने अभी तक यह फैसला नहीं किया है कि वह कौन से तीन मैच खेलेंगे। हम उनसे चर्चा करेंगे और फिर टेस्ट सीरीज के परिणाम के आधार पर फैसला लेंगे। सीरीज का नतीजा बहुत महत्वपूर्ण है और वह भी यह जानते हैं। हम वहां जाने के बाद फैसला करेंगे।
इस दौरान कप्तान गिल ने प्लेइंग 11 के चयन पर भी बात की। उन्होंने कहा कि अभी इसका फैसला होना बाकी है और तीन-चार नंबर पर कौन खेलेगा, इसका निर्णय जल्द होगा। उन्होंने आगे कहा- हमने वास्तव में संयोजन पर फैसला नहीं किया है। हमारे पास अभी भी थोड़ा समय है। हम इंग्लैंड में इंट्रा-स्क्वॉड मैच और 10 दिवसीय शिविर में खेल रहे हैं। हम वहां जाने पर टीम का फैसला करेंगे। यह देखना बाकी है कि नंबर 3 और नंबर 4 पर कौन खेलने जा रहा है।
इस दौरान मुख्य कोच गौतम गंभीर से बंगलूरू भगदड़ को लेकर सवाल पूछा गया। पत्रकार ने उनसे पूछा कि इस घटना के लिए आप किसे जिम्मेदार मानते हैं? जवाब में पूर्व बल्लेबाज ने कहा- मैं कोई नहीं हूं किसी को जिम्मेदार ठहराने वाला। मैं हमेशा से इस बात पर यकीन करता रहा हूं कि हमें रोड शो करने की जरूरत नहीं है। मैं जब खेलता था तब भी यही सोचता था। 2007 में जीतने के बाद भी मैंने यही कहा था कि हमें रोड शो नहीं करने चाहिए। लोगों की जिंदगी ज्यादा महत्वपूर्ण है और मैं भविष्य में भी यही बात कहता रहूंगा। भविष्य में हमें इन रोड शो को लेकर थोड़ा और जागरूक होना चाहिए। हम शायद बंद दरवाजों के पीछे ये रोड शो कर सकते हैं। हमें ऐसा नहीं करना चाहिए था। प्रशंसक उत्साहित होते हैं। प्रशंसक वर्ग उत्साहित होता है। लेकिन, लोगों की जिंदगी से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है। आप किसी भी समय 11 लोगों को नहीं खो सकते। मेरे हिसाब से रोड शो नहीं होना चाहिए था।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर से पूछा गया कि सीरीज को लेकर कोई दबाव है? जवाब में उन्होंने कहा- मैं हमेशा दबाव में रहता हूं, भले ही हमें नतीजे मिले हों या नहीं। अगर आपने मुझसे न्यूजीलैंड सीरीज के बाद यह सवाल पूछा होता, तो भी मैं यही कहता। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भी मैं यही कहता। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भी मैं यही कहता। मैं कोच होने के नाते हमेशा नतीजे चाहता हूं। आप अपने देश के लिए जो भी मैच खेलते हैं, उसमें आप जीतना चाहते हैं और इसलिए आप दबाव में रहते हैं। मैं भी बिल्कुल इसी तरह के दबाव में हूं।
इस दौरान कोच गंभीर ने करुण नायर की तारीफ की और बताया कि इससे बाकी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट की अहमियत का पता चलेगा। उन्होंने कहा- यह घरेलू क्रिकेट के लिए बहुत बढ़िया है। यह घरेलू क्रिकेट के भविष्य के लिए बहुत बढ़िया है। घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सभी युवा खिलाड़ी इसका महत्व समझेंगे। अगर आप घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे तो आपके लिए दरवाजे कभी बंद नहीं होंगे। करुण का अनुभव होना अच्छा है, जिन्होंने काउंटी क्रिकेट में थोड़ा बहुत खेला है। उन्होंने वहां रन बनाए हैं और इंडिया ए के लिए दोहरा शतक लगाया है। ऐसे खिलाड़ियों का होना हमेशा अच्छा होता है, जो इस तरह के दौरों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। उनका अनुभव निश्चित रूप से काम आएगा और उम्मीद है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम किसी को एक या दो टेस्ट से नहीं आंकेंगे। आप लोग ऐसा कर सकते हैं। हम ऐसा नहीं करेंगे। मुझे लगता है कि अगर किसी ने ढेर सारे रन बनाए हैं, तो उसे इस स्तर पर भी अच्छा मौका दिया जाएगा ताकि वह यहां भी अपनी प्रतिभा दिखा सके।
टेस्ट टीम का हो चुका एलान
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान चुना गया है। वहीं, ऋषभ पंत टेस्ट में नए उपकप्तान हैं। गिल भारत के 37वें टेस्ट कप्तान हैं। इसके अलावा करुण नायर की आठ साल बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है। शार्दुल ठाकुर भी भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा भारतीय-ए टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को भी मौका दिया गया है। साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह टेस्ट टीम में दो नए चेहरे हैं। भारतीय टीम में छह मुख्य बल्लेबाज, दो विकेटकीपर बल्लेबाज, दो स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर, दो पेस बॉलिंग ऑलराउंडर और पांच मुख्य तेज गेंदबाज और एक विशेषज्ञ स्पिनर है।
भारतीय टीम का इंग्लैंड
दौरा (शेड्यूल)
भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। इस सीरीज का पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा टेस्ट दो जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा, जबकि चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाएगा। पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के ओवल में खेला जाएगा। इस सीरीज के साथ ही भारत के नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र (2025-27) की शुरुआत भी हो जाएगी।
पांच मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।
पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, सैम कुक, जैक क्राउली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।