बिगिनर्स कोर्स का भारत स्काउट एवं  गाइड ने किया आयोजन

  • Share on :

हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
हाटपीपल्या नि प्र,_नगर के पी एम श्री शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय में भारत स्काउट एवं गाइड  मध्यप्रदेश जिला संघ देवास के द्वारा विकासखंड स्तरीय बिगिनर्स कोर्स का आयोजन किया गया । जिसमें 75 स्कूलों  के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भाग लिया । आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरि सिंह जी भारतीय के नेतृत्व में हुआ। 
कार्यक्रम में अतिथि श्री एन पी सिंह पूर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी,  अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनोज जोशी,जिला डी ओ सी मनोज पटेल,जिला सचिव जितेंद्र मंडलोई,सह सचिव अश्विन घोड़पड़े,की आथित्य में हुआ 
कोर्स में पधारे प्रतिभागी शिक्षकों को जिला संगठन आयुक्त मनोज पटेल  के द्वारा स्काउटिंग गाइर्डिंग के विषय से संबंधित जानकारी स्काउटिंग गाइडिंग के आधारभूत तत्व, स्काउटिंग गाइडिंग की संक्षिप्त इतिहास, स्काउट गाइडिंग क्या है इसकी जानकारी दी। जिसमें प्रतिज्ञा और नियम, आदर्श वाक्य, चिन्ह, सैल्यूट और बायां हाथ मिलाने का तरीका, वर्दी और संगठनात्मक संरचना के साथ यूनिट के गठन के संदर्भ में विस्तृत जानकारी,आपातकाल एवं विषम परिस्थितियों में जीवन यापन करने के गुर सिखाए इसमें रस्सी में कई तरह की गांठों को बांधना, सीमित साधन से टेंट बनाकर रहना, राहत एवं बचाव कार्य करना, आग से बचाव, बाढ़ एवं भूकंप से बचाव में प्रयोग के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई।जिला संगठन आयुक्त ने बताया कि इस प्रशिक्षण को लेने के बाद प्रशिक्षित शिक्षक अपने विद्यालय में स्काउट गाइड के यूनिट का गठन कर बच्चों को स्काउटिंग गाइडिंग के संदर्भ में जानकारी प्रदान कर उन्हें एक योग्य और व्यवस्थित नागरिक बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे। जितेंद्र मंडलोई  ने युवा वयस्क कार्यक्रम बिना बर्तन के भोजन बनाना की जानकारी दी। अध्यक्ष मनोज जोशी ने स्काउट,गाइड के माध्यम से पुरस्कारों की जानकारी दी।
इस अवसर पर श्री अनिल चौहान,चेतन सेन, अनिल वर्मा, लोकेंद्र परिहार,शैलेन्द्र पवार ने सहयोग किया, कार्यक्रम का संचालन किया योगेश तिवारी आभार प्रियंका मुन ने माना।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper